ghaziabad news चोरों के हौसले इतने बुलंद कि भगवान के घर माने जाने वाले मंदिरों को भी निशाना बनाते उनके हाथ नहीं कांपते। हाल यह है कि पिछले 10 दिन में राजनगर एक्सटेंशन की अलग-अलग सोसायटी के मंदिर से दान पात्र चोरी कर लिए गए। मामले में नंदग्राम थाना पुलिस को तहरीर दी गई, लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। फेडरेशन आॅफ राजनगर एक्सटेंशन एओए ने मामले में पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
फेडरेशन आॅफ राजनगर एक्सटेंशन एओए का कहना है कि बदमाश शीघ्र नहीं पकड़े गए तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। फेडरेशन मीडिया प्रभारी दीपांशु मित्तल ने बताया कि 10 दिन में चार सोसायटी में घुसकर चोर दानपात्र से नकदी निकालकर ले गए हैं। चारों वारदातें एक जैसी ही हैं। चारों मामलों में चोर नकदी निकालने के बाद दान पात्र को फेंक गए। लगातार हो रही वारदातों से स्थानीय लोगों में रोष है। पुलिस के मामला दर्ज न किए जाने को लेकर भी लोगों में नाराजगी है।
एसीपी नंदग्राम का कहना है कि सभी वारदातें गेटेड सोसायटीज में हुई हैं। इनके गेट पर सुरक्षा गार्ड तैनात हैं। ऐसे में दानपात्र चोरी करने वालों कैसे अंदर घुस जाते हैं, यह बड़ी बात है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। दान पात्र चोरों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।