प्रधानमंत्री का 100वां “मन की बात” एपिसोड सुनने के लिए स्टेडियम में जुटेंगे हजारों लोग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात एपिसोड में अब सेंचुरी बनाने जा रहे हैं, यानी कल रविवार को उनका 100वां एपिसोड देशभर के लोग सुन सकेंगे। इसके लिए जगह-जगह सांसद और विधायक कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं। इसी क्रम में गौतम बुध नगर के सांसद डॉ महेश शर्मा ने प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को सुनने के लिए नोएडा स्टेडियम में कार्यक्रम रखा है। डॉ महेश शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में करीब 4000 से 5000 लोग जुटेंगे। उन्होंने कहा कि मन की बात आकाशवाणी पर प्रसारित किया जाने वाला एक अत्यंत लोकप्रिय कार्यक्रम है। जिसके माध्यम से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की जनता से संवाद करते हैं।

ये भी पढ़े : अफजाल अंसारी को 4 साल की सजा, अब सदस्यता खतरे में

उन्होंने बताया कि 27 जनवरी 2015 में अमेरिका के तत्कालीन प्रधानमंत्री बराक ओबामा ने भी प्रधानमंत्री के साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया था, तथा भारत की जनता के पत्रों के उत्तर दिए थे। उन्होंने कार्यक्रम की कई विशेषताएं बताई और कहा कि नोएडा स्टेडियम में डॉक्टर, बिजनेसमैन, उद्योगपति, समाजसेवी और टेक्नोक्रेट्स आदि को इनवाइट किया गया है। सेक्टर 21ए स्टेडियम के इंडोर स्टेडियम में करीब 4000 से 5000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि एक वक्त था, जब उन लोगों को पदमश्री या पदम विभूषण नहीं मिला करते थे। जो काम करते हैं लेकिन उन्हें लोग नहीं जानते। प्रधानमंत्री के प्रयासों से ऐसे लोगों को राष्ट्रपति भवन आने का मौका मिला।

ये भी पढ़े : मोदी को घेरने के लिए विपक्ष ने बनाया प्लान,पटना में दिखाएंगे ताकत

जिनके पैरों में चप्पल भी नहीं थी। उन्होंने कहा कि अब लगातार देश बदल रहा है। स्वछता आंदोलन, सेल्फी विद डॉटर, पर्यावरण संरक्षण, सिंगल यूज प्लास्टिक जैसे मुद्दों को प्रधानमंत्री ने प्राथमिक रूप से उठाया और अब काफी बदलाव देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से खिलौना उद्योग में चीन काफी आगे था और भारत में चीन से खिलौने इंपोर्ट कराए जाते थे। लेकिन प्रधानमंत्री के प्रधानमंत्री के आह्वान के बाद करीब 85 प्रतिशत खिलौना देश में ही बन रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के मन की बात का 100वां एपिसोड 52 भाषाओं में टेलीकास्ट किया जाएगा। जिसमें 11 विदेशी भाषाएं हैं। यह प्रधानमंत्री की ही देन है एक भारत श्रेष्ठ भारत जिसके तहत बनारस में तमिल संगम हुआ है। साउथ के लोगों को नॉर्थ की संस्कृति से रूबरू होने का मौका मिल रहा है। ठीक इसी तरह कई अन्य कदम भी उठाए गए हैं।

 

यहां से शेयर करें