बढती गर्मी से निजात पाने के लिए लोग अलग अलग तरीके अपना रहे है। देखने में आ रहा है कि रिलेक्स पाने के लिए लोग अधिक से अधि मात्रा में Chilled Beer पी रहे है। जिससे चिल्ड बीयर (Chilled Beer) की मांग तेजी से बढ़ रही है। शराब के शौकीनों को ऐसा लगता है कि बीयर पीना गर्मी में बहुत ही फायदेमंद रहेगा। मगर, ऐसा नहीं है। डॉक्टरों की माने तो हकीकत बिल्कुल इसके उलट है। बीयर पीना गर्मी से राहत भले ही दे, लेकिन बीयर के शौकीनों को बीमारी जरूर दे सकता है। वहीं, बीयर का सेवन ज्यादा मात्रा में आपको अस्पताल भी पहुंचा सकता है। बीयर भी आम शराब की तरह ही नुकसानदेह है।
यह भी पढ़े :Noida News: एआरटीओ में चल रहा बड़ा खेल, गुपचुप दे दिए पिंक ऑटो के 160 परमिट
जिला अस्पताल में एडिक्शन ट्रीटमेंट फेसिलिटी (ATF) की प्रभारी डॉ. स्वाती त्यागी बताती है कि गर्मियों से राहत के नाम पर लोग ठंडी बीयर पीना सोचते ही कि अच्छा काम किया। मगर ये नुकासदेह है। दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में यह चलन बहुत आम है। विभन्न कंपनियों या फैक्ट्रियों में काम पूरा कर निकलने के बाद चिल्ड बीयर में लोग सुकून महसूस करते हैं। जबकि, हकीकत इसके उलट है। बीयर सामान्य शराब की तरह ही शरीर को नुकसान पहुंचाती है। कुछ ही देर के बाद बीयर में मौजूद एल्कोहॉल शरीर को डिहाइड्रेट करना शुरू कर देता है। जिससे कि शरीर में पानी की कमी और कमजोरी आना शुरू हो जाता है। क्योंकि बीयर पीने से पानी और इलैक्ट्रोलाइट्स की पूर्ति नहीं होती है। शरीर के डिहाइड्रेट होने से पेट से जुड़ी बीमारी भी हो सकती है।
यह भी पढ़े : Weather Woes : भीषण गर्मी से उबल रहा उत्तर भारत, 50 डिग्री तक पहुंचा दिल्ली का तापमान
डॉ. स्वाती त्यागी आगे बताती है कि ऐसे कई मरीज उनके पास आते हैं जो शराब से अधिक बीयर को कम नुकसानदेह समझते हैं। इनमें से अधिकांश मरीजों में फैटी लीवर जैसे समस्या आम मिलती है। बीयर पीने का यह भी एक बड़ा नुकसान है। अगर आपका वजन अधिक है। ऐसे में बीयर का नुकसान कहीं अधिक बढ़ जाता है जोकि आपको दिल और लिवर दोनों को गंभीर बीमारी दे सकता है। ऐसे में डाक्टर सलाह देते है कि बीयर पीने से परहेज करे। ज्यादा से ज्यादा ताजे फलों का जूस, शिकंजी, सौंफ का शर्बत दिनचर्या में शामिल करें। मगर देखने को मिल रहा है कि जूस की दुकानों पर कोई भीड़ नही है बल्कि शराब की दुकानों पर शाम होते ही लंबी कतारे लग रही है।