प्राधिकरण टीम पर हमला करने वाले गिरफ्तार, डीजल डालकर जलाने की थी कोशिश
गांव हाजीपुर में अतिक्रमण हटाने गई प्राधिकरण की टीम को बेरंग लौटना पड़ा। यहाँ विवाद इतना बढ़ गया है कि जिन लोगों ने प्राधिकरण जमीन पर कब्जा किया था। उन्होंने वर्क सर्किल की टीम पर डीजल डालकर आग लगाने की कोशिश की। इस मामले में प्राधिकरण की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई। एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के अंतर्गत नोएडा प्राधिकरण के अवर अभियन्ता अपनी टीम के साथ थाना क्षेत्रान्तर्गत स्टार्लिंग मॉल सेक्टर 104 के पीछे किये गये अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करने के लिए पहुँचे थे। जिसकी सूचना स्थानीय चैकी-थाना पुलिस को नही दी गई थी।
ये भी पढ़ें: JHJ Exclusive: नोएडा के इस गांव में आखिर क्यों है सबसे अधिक जमीनी विवाद, जानिए
कार्यवाही करने पर मौजूद कुछ लोगों द्वारा विरोध किया गया। सूचना पर थाना सेक्टर 39 पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी विरोध होने के कारण कार्यवाही नहीं हो सकी। इसके बाद अवर अभियन्ता यानी जेई की तहरीर के आधार पर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। मौके से चिराग नेहरा पुत्र मनोज नेहरा निवासी ए-215 सेक्टर- 43 नोएडा व सुमित यादव पुत्र महेन्द्र यादव निवासी सरफाबाद सेक्टर- 73 नोएडा को हिरासत में लेकर वैधानिक कार्यवाही की गयी। अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। बताया ये भी जा रहा है कि मौके पर ओर कई लोग पुलिस ने हिरासत में लिये थे लेकर उनको छोड़ दिया। पुलिस ने ऐसा इसलिए किया क्योकि इन लोगों की कोई भूमिका नही थी।