जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में मिलेट्स पुनरोद्वार की वार्षिक कार्ययोजना की बैठक संपन्न, बोले
ghaziabad news जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में साल 2024-25 के लिए मिलेट्स की वार्षिक कार्ययोजना को लेकर बैठक काक आयोजन किया गया।
उप कृषि निदेशक राम जतन मिश्र ने बैठक में महत्वपूर्ण जानकारी दी और वित्तीय वर्ष 2024-25 में कृषि विभाग एवं सहयोगी विभागों को आॅवटित लक्ष्यों से अवगत कराया तथा उप्र मिलेट्स पुनरूोद्वार कार्यक्रम के तहत वर्ष 2024-25 में कराये जाने वाले कार्यों की जानकारी भी दी गई।
मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल ने निर्देशित किया कि कृषक भ्रमण एवं कृषक प्रशिक्षण में छोटे-छोटे ग्रुप बनाकर कृषकों को प्रशिक्षण एवं भ्रमण के लिए भेजा जाए, उन कृषकों से प्रशिक्षण के दौरान प्राप्त जानकारियों का कितना अपनाया है को लेकर फीडबैक भी प्राप्त किया जाए।
निर्देशित किया कि प्रशिक्षण, भ्रमण एवं गोष्ठियों आदि का चार्ट बनाकर निर्धारित समय में पूर्ण किया जाए। आत्मा एवं मिलेट्स योजना की बिन्दुवार समीक्षा कर कृषि एवं सहयोगी विभागों को निर्देशित किया कि महिला खाद्य सुरक्षा समूह का गठन किया जाए।
ghaziabad news
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि क्षेत्रों की मिट्टी का जायजा लेते हुए किसानों को अवगत कराया जाए कि वहां कम से कम पानी में अधिक से अधिक मुआवजे वाली कौन-कौन सी फसले उगाई जा सकती हैं उसकी जानकारी दी जाएं। अनुरूप क्षेत्रों में आवश्यकता के अनुसार खेती करने की आवश्कता हैं।
डीएम ने जनपदीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि दलहन, तिलहन, सब्जी एवं मिलेट्स की फसलों का क्षेत्रफल बढ़ाया जाए, जिन ग्राम पंचायतों की उत्पादकता कम है का कारण भी पता लगाते हुए तथा आगामी मौसम में उन ग्राम पंचायत में कृषि की नवीनतम तकनीकी का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराकर उत्पादन में वृद्धि की जाए।
उन्होंने कहा कि कृषक रतिराम विकास खण्ड लोनी से हुई वार्ता के क्रम में भूमि का मूल्यांकन करते हुए मिलेट्स फसलों का क्षेत्रफल बढ़ाया जाना सम्भव है।
बैठक में यह रहे मौजूद
इस मौके पर जिला जिला विकास अधिकारी प्रज्ञा श्रीवास्तवा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ.एसपी पाण्डेय, विद्यालय निरीक्षक, उद्यान अधिकारी, पीपीओ, जिला सूचना अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण,किसान मौजूद रहे।
ghaziabad news