गुंडागर्दी का अड्डा बन गई ये यूनिवर्सिटी, टीचर्स के सामने छात्रों में चले लात-घूसे

Noida : सेक्टर 125 स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी में आए दिन छात्रों में मारपीट के मामले सामने आते रहते हैं। कभी किसी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाती है, तो कभी कोई और घटना घटती है। इस बार तो हद ही हो गई। छात्रों ने टीचर्स के सामने ही जमकर मारपीट शुरू कर दी।

लात घूसे चलते रहे और छात्र एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए। देखते ही देखते एक छात्र गुट दूसरे को मारने पर आमादा हो गया। इसी दौरान अंदर एक व्यक्ति ने इस पूरे घटनाक्रम की वीडियो बनाई। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह वीडियो एमिटी यूनिवर्सिटी के कैंपस के अंदर की है।

थाना सेक्टर 126 पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार एमिटी यूनिवर्सिटी में छात्र गुट का आपस में विवाद चल रहा था। इसी दौरान यहां अंदर लॉबी में एक छात्र को दूसरे गुट के कई छात्रों ने अकेले पकड़ लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी। यह कौन-कौन आपस में लड़ रहे हैं फिलहाल उनके नाम भी उजागर नहीं हो पाए हैं, लेकिन वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि टीचर्स खड़ी हैं और एक छात्र को करीब आधा दर्जन छात्र गिरा गिरा कर पीट रहे हैं। यह छात्र किसी तरह अपनी जान बचाकर निकला है। तभी एक छात्र कुर्सी लेकर उसके पीछे दौड़ पड़ता है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के अलावा सब कुछ हो रहा है।

यह भी पढ़े : Yamuna Authority:जेवर में ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना से बढेगे रोजगार के अवसर

 

एमिटी यूनिवर्सिटी केवल अमीर घरानों के बच्चों के लिए ऐशगाह साबित हो रही है। कुछ जो पढ़ने वाले बच्चे हैं, वह यहां होने वाली गुंडागर्दी और शो शेबाजी के चलते नहीं पढ़ पाते। अब तक कुछ एक छात्र ही यूनिवर्सिटी का केवल नाम रोशन कर रहे हैं। नहीं तो पढ़ाई के मामले में एमिटी यूनिवर्सिटी इस वक्त काफी पीछे जा चुकी है। यूनिवर्सिटी प्रबंधकों को चाहिए कि वह गुंडागर्दी पर लगाम लगाएं। कई बार तो पुलिस ने गोपनीय तरीके से छापे मारकर नशीले पदार्थ भी यहां के छात्रों से बरामद किए हैं। इस संबंध में यूनिवर्सिटी प्रबंधक चुप्पी साध लेता है।

यहां से शेयर करें