नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जाने के लिए बेहतर होगी ये रोड, एक्सप्रेस वे से भी कम लगेगा समय

Noida airport Link Road: नोएडा इंटरनेश्नल एयरपोर्ट जाने के लिए नोएडा ग्रेनो एक्सप्रेस वे के अलावा दूसरे विकल्प पर ध्यान दिया जा रहा है। यमुना पुश्ता रोड के जरिये नई कनेक्टिविटी और बहेतर मिल सकती है। यह तभी आगे बढ़ेगी जब पुश्ता रोड को एनएच घोषित कर दिया जाए। इसके लिए उत्तर प्रदेश सिचाई विभाग की एनओसी जरूरी है। हाल ही में प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. लोकश एम ने पीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों के साथ बैठक की।
पुश्ता रोड की रिपोर्ट के लिए सर्वे
बता दें कि इंजीनियर यमुना पुश्ता रोड को लेकर एक सर्वे रिपोर्ट तैयार कर रहे है। उसके बाद नोएडा प्राधिकरण को रिपोर्ट देंगे। यहां से शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी। शासन स्तर से ही उत्तर प्रदेश सिचाई विभाग को आगे की प्रक्रिया के लिए एप्रोच किया सकता है, जिसमें सिचाई विभाग पुश्ता रोड को नेश्नल हाईवे घोषित करने के लिए एनओसी जारी कर सकती है। उन्होंने बताया कि नेशनल हाईवे अथारिटी आफ इंडिया तब तक इस लिंक रोड का निर्माण नहीं कर सकता जब तक प्रदेश सरकार से इस रोड के एनएच में शामिल होने की आधिकारिक घोषणा नहीं कर दी जाती।
कंसल्टेंट कंपनी को प्राधिकरण के साथ प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए अटैच किया जा चुका है। जो नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे के समानांतर नया एक्सप्रेस-वे बनाने की तैयारी शुरू कर चुकी है। प्रोजेक्ट पूरा होने से 10 लाख वाहनों को सीधा लाभ मिलेगा। अफसरों के मुताबिक नोएडा इंटरनेश्नल एयरपोर्ट का निर्माण करीब-करीब पूरा हो चुका है। संभावतः अप्रैल में इसका संचालन शुरू किया जा सकता है। इसके बाद नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर यातायात भार दोगुना होने की बात कही जा रही है। इसलिए बात को ध्यान में रखकर प्राधिकरण की ओर से नई कनेक्टिविटी की संभावना को तलाशा जा रहा था। बार-बार यमुना तटबंध सड़क (लिंक रोड) को एक्सप्रेस-वे के समानांतर एक्सप्रेस-वे बनाने पर जोर दिया जा रहा है।

 

यह भी पढ़े : Parliament Budget Session : अंतिम दिन आयकर विधेयक और वक्फ संशोधन विधेयक पर हंगामे के आसार

यहां से शेयर करें