ग्रेटर नोएडा। आज कल प्राधिकरण ही लोगों को सीधे घर, दुकान और फेक्टरी मुहैया कराने का प्रयास कर रही है। दिल्ली विकास प्राधिकरण फ्लैट्स की स्कीम लगाया और वो भी पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर। काफी लोग रूचि भी दिखा रहे है। लेकिन अब जल्द ही यमुना प्राधिकरण भी प्लाॅट की स्कीम लाने जा रहा हे। रेट और ग्रीनरी के मामले में यमुना प्राधिकरण आगे है। क्योकि लोग फ्लैट्स नही बल्कि प्लाॅट लेने में अधिक रूचि रखते है। यही करण है कि डीडीए की स्कीम को यमुना प्राधिकरण की स्कीम फेल कर देगी। प्राधिकरण इस बार 1200 लोग आवासीय प्लॉट पर घर बना सकेंगे। इसके अलावा 33 उद्यमियों का फैक्ट्री लगाने का सपना पूरा हो सकेगा। ये दोनों स्कीम अगले सप्ताह तक लांच कर दी जाएंगी।
यह भी पढ़े : नोएडा प्राधिकरणः फर्जीवाड़े के पीछे वालो को बेनकाब करेगी पुलिस
आवासीय भूखंडों का ड्रॉ निकाला जाएगा, जबकि औद्योगिक भूखंड ई-नीलामी से आवंटित होंगेे।
यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि इस बार सेक्टर-16 और सेक्टर-17 में 1200 आवासीय प्लॉट की योजना लाई जा रही है। इसमें 120, 162, 200 और 300 वर्गमीटर के भूखंड शामिल हैं। योजना में सेक्टर-18 और 20 के लेफ्टओवर प्लॉट भी इसमें शामिल किए गए हैं। इसमें प्राधिकरण ने एकमुश्त पेमेंट का प्लान रखा है। वहीं, उद्यमियों को फैक्ट्री लगाने के लिए सेक्टर-28, 29, 32 और सेक्टर-33 में औद्योगिक भूखंडों की योजना एमएसएमई श्रेणी के लिए लाई जाएगी। इसमें 450, 1000, 5000, 5200, 8000, 9000, 10000 और 16,631 वर्गमीटर के प्लॉट हैं।