भीखारियों के लिए बना ये प्लानः नोएडा सीईओ सड़को से ऐसे करेंगे सफाया

नोएडा । नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (Noida Authority CEO) लोकेश एम ने शुक्रवार को प्राधिकरण कार्यालय के बोर्ड रूम में अधिकारियों और एनजीओ के साथ बैठक कर सड़कों पर भीख मांगने वाले बच्चों एवं साइट निर्माण कार्य करने वाले श्रमिकों के बच्चों व अन्य को शिक्षा एवं अन्य सुविधा दिए जाने के संबंध में एनजीओ (NGO) को फील्ड में काम करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़े: Greater Noida:खून से पीएम को लिखेगे खतः इसके बाद ही समस्याओं का समाधान हो

Noida News:
नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने बताया कि एनजीओ द्वारा नोएडा क्षेत्र के विभिन्न चौराहों पर एवं मार्केट के आसपास भीख मांगने वाले बच्चों का सर्वे कर उनकी संख्या एवं विवरण इकट्ठा किया जाए,ताकि क्षेत्रवार उनकी शिक्षा एवं अन्य सुविधा के संबंध में स्थल का चयन आदि की व्यवस्था की जा सके। सीईओ ने बताया कि इसके अलावा नोएडा क्षेत्र के विभिन्न निर्माण साइटों पर निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों के बच्चों की संख्या आदि का भी सर्वे करने का निर्देश एन जीओ को दिया।
सीईओ ने बताया कि निठारी की पूर्व प्रधान विमलेश शर्मा अध्यक्ष विलेज केयर फाउंडेशन के द्वारा बारात घर निठारी में संचालित गरीब बच्चों के शिक्षा केंद्र में शिक्षा की सुविधा मोहिया कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि उक्त स्कूल में लाइब्रेरी की भी सुविधा है।  बैठक में सीईओ लोकेश एम के अलावा एसीईओ प्रभाष कुमार, उप माह प्रबंधक जन स्वास्थ्य एसपी सिंह, परियोजना अभियंता विजय रावल, आरके शर्मा, एवं एनजीओ की अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधान विमलेश शर्मा आदि मौजूद थे।

यहां से शेयर करें