Noida News: नोएडा में दो सामाजिक संस्थाओं ने लोगों को हेल्थ की सुविधाएं पूरी तरह मिलती रहे इसे देखते हुए आयुष्मान कार्ड बनवाए। दो दिन तक चले अभियान में नोएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन एवं वाईएसएस फाउंडेशन द्वारा सम्मिलित रूप से 7 गांवों के लिए 70 वर्ष से ऊपर हो चुके ग्रामीणों के लिए कैंप अभियान चलाया गया।
पहले दिन शाहपुर गोवर्धनपुर एवं दूसरे दिन छपरौली गाँव में कैंप लगाया गया। इस दौरान ग्रामीणों के आयुष्मान कार्ड बनवाये गए जिससे बहुत से अस्पतालों में उनका प्रत्येक वर्ष ज्यादातर गंभीर बीमारियों के सम्बन्ध में पांच लाख का बीमा मुफ्त रहेगा। इस दौरान शाहपुर, रोहिल्लापुर, सुल्तानपुर, गढ़ी, मंगरोली, छपरौली और झट्टा गाँव के निवासी उपस्थित रहे।
खिले चेहरे, हाथ आया आयुष्मान कार्ड
नोवरा अध्यक्ष डॉ रंजन तोमर एवं वाईएसएस अध्यक्ष सचिन गुप्ता ने कहा के कैंप में आये 70 साल से ऊपर के निवासियों के चेहरे कैंप में अपने कार्ड बनते देख युवाओं की तरह खिल गए। इस दौरान कई वृद्धों ने बताया के उन्हें कई गंभीर बीमारियां हैं लेकिन किसी मदद की कमी के कारण वह उनका इलाज नहीं करवा पा रहे थे। ऐसे में सरकार की इस मुहीम को इन संस्थाओं द्वारा उनतक पहुंचाने पर उन्होंने धन्यवाद् प्रेषित किया।
81 गाँवों तक चलेगा अभियान
डॉ रंजन तोमर और सचिन गुप्ता ने कहा कि अभी मात्र 7 गांवों में हुए इस अभियान को 81 गांवों तक पहुँचाया जाएगा। इस दौरान नोवरा से उसके संरक्षक अजीत सिंह तोमर बजरंगी, पुष्कर चैहान, पुनीत राणा (महासचिव ), राकेश चैहान, श्रीपाल चैहान, वाईएसएस से दुर्गा प्रसाद दुबे, राजा, सुश्री शीला आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: Noida News: SIR को लेकर भाजपा नेताओं की बैठक, डिप्टी सीएम भी हुए शामिल

