Noida News ACC Convent School Student: आविष्कार कि दुनिया में अक्सर नये नये कीर्तिमान भी देखे जाते हैं लेकिन यह कीर्तिमान कैसे स्थापित होते हैं? ये देखने का विषय होता है। वैसे तो सबको होता है कि किन चीजों में क्या होता है लेकिन कम ही लोग उसका उपयोग करके दिखा पाते हैं। असीसी कॉन्वेंट स्कूल की नौवीं कक्षा की छात्रा ने गाय के गोबर और कीचड़ से बिजली बना डाली है। नवी कक्षा की छात्रा भूमिका उपाध्याय दरअसल साइंस का प्रोजेक्ट कर रही थी, जब उसे पता चला कि गाय के गोबर और कीचड़ में इलेक्ट्रॉन होते हैं और इससे बिजली पैदा हो सकती है, तो उसे ने इसके लिए 1 नायाब तरीका खोजा है। 3-4 प्लास्टिक के ग्लास लिए और उसमें कीचड़ भर दी। उसके साथ ही गोबर को भी मिला दिया है। इसमें कॉपर वायर डाली गयी और फिर इस वायर को एलईडी से टच किया गया। जब एलईडी से तार अच हुई तो वह जल उठी। भूमिका उपाध्याय के इस एक्सपेरिमेंट की चैतरफा चर्चा होने लगी है स्कूल में टीचर्स ने भी उसे शाबाशी दी है। दरअसल ऐसा यदि गांवों में किया जाए तो हो सकता है कि बिजली की समस्या से निजात मिल जाएं। क्योंकि गाव में कुए भी होते है और नाली भी खुली होती है। इससे निकलने वाली कीचड़ का इस्तेमाल किया जा सकता है। अब देखना है कि इस प्रकार के एक्सपेरिमेंट को कितना प्रोत्साहन मिलता है।
यह भी पढ़ें: नोएडा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले, उत्तर प्रदेश बढ़ रहा नए युग की ओर

