इस एनजीओ ने किया पॉलीथिन उपयोग का पूर्णतः बहिष्कार
पर्यावरण बचाने के लिए देश भर में कुछ लोग प्रयासरत है। इसी क्रम में जज्बा फाउण्डेशन के सचिव डॉ स्वालेहीन अख्तर ने बताया कि पॉलीथिन का उपयोग जन स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के लिए अत्यंत हानिकारक है। केन्द्र सरकार ने सिंगल यूज प्लास्टिक आइटम के रोक लगाए जाने पर जुलाई 22 में अधिसूचना जारी की लेकिन दुर भाग्य से प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग चर्म सीमा पर है।
जज्बा फाउण्डेशन व्यापारी भाईयों एवं जनता से क्रिय-विक्रीय तथा उपयोग का बहिष्कार करने की अपील करेगा। साथ ही 2 दिसंबर को 5 सदस्यों की टीम बनाकर जिलाधिकारी अलीगढ़ के माध्यम से सीएम उत्तर प्रदेश के नाम ज्ञापन सौंपेगा। महानगर अध्यक्ष जिशान अहमद सैफी ने बताया कि ’एक पहल गरीबों के नाम’ कार्यक्रम द्वारा 11 दिसंबर 23 को सर्दी के प्रकोप से बचाने के लिए 100 या 100 से ज्यादा गरीब परिवारों को निःशुल्क कम्बल वितरण किये जायेंगे। मुख्य रूप से आरिफ अली, आनन्द एड, अलाउद्दीन सैफी, मो इरशाद, मो खुर्शीद अहमद, मो उमैर, एमन स्वालेहीन, रजनी रावत, मो अनीस अहमद आदि मौजूद रहे।