फटाफट अखिलेश यादव ने जाकर आजम खान के परिवार से इसलिए की मुलाकात

Samajwadi Party And Muslim: समाजवादी पार्टी और मुसलमानों का लंबे समय से एक अटूट बंधन जैसा नाता रहा है, लेकिन जब लोगों में चर्चा होने लगी कि मुसलमानों को महज एक वोट की तरह ही सपा इस्तेमाल कर रही है तो अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को कुछ तो करके दिखाना ही है। इसलिए उन्हें आजम खान के परिवार से ही मुलाकात करना बेहतरीन समझा। ताकि हमदर्दी दिखाई जा सके। इसके अलावा एक कारण और भी है। दरअसल, आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष एवं सांसद चंद्र शेखर उर्फ रावण ने जेल जाकर आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम से मुलाकात की। इससे पहले अखिलेश यादव को आजम खान की कभी याद आयी हो। रामपुर और पहुँचकर उन्होंने आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा और उनके पूरे परिवार से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ रामपुर की सांसद मोहिबुल्ला नदवी भी मौजूद रहे। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को लगने लगा है कि जिस तरह से वो मुसलमानों से अपने रिश्तों को लेकर आगे बढ़ रहे हैं, आने वाले दिनों में मुसलमानों को विकल्प मिलते ही वे पल्टी भी मार सकते हैं।

 

कहीं कहीं बोलते हैं अखिलेश यादव

वैसे तो अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) यादव बिरादरी के साथ कोई भी अत्याचार होने पर मुखर होकर आवाज उठाते हैं, लेकिन कोई मुस्लिम नेता हो या कोई आम आदमी उसके साथ यदि ज्यादती होती है तो अखिलेश यादव उस तरह से मुखर नहीं दिखाते है जिस तरह से पहले दिखाई दिखे है। ऐसा माना जाता है कि अखिलेश यादव मान चुके हैं मुस्लिम मतदाता की मजबूरी है उन्हें के साथ रहना और वोट देना।

 

Read Also: जिला जज को बर्खास्त व दोषी पुलिस कर्मचारियों पर हो सख्त कार्रवाई: मुदगल

यहां से शेयर करें