Noida Police: नोएडा के एसीपी द्वितीय स्वतंत्र सिंह के नेतृत्व पुलिस मेले में बच्चों बिछड़ने भी नी दे रही है। दरअसल थाना सेक्टर 24 नोएडा के अंतर्गत मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत एक संवेदनशील कार्य संपन्न हुआ। थाना सेक्टर 24 नोएडा क्षेत्र में स्थित नोएडा स्टेडियम सेक्टर 21 ए में चल रहे रामलीला एवं मेले में 1 अक्टूबर को 6 नाबालिग बच्चे को उनके परिवार से मिलावाया। पुलिस ने इनके नाम 1. लक्ष्मी कुमारी पुत्री विनोद कुमार उम्र 16 वर्ष निवासी ग्राम-चैडा सेक्टर. -22 नोएडा मोबाइल नंबर 8447168314 2. हर्ष पुत्र अमर तुन्जे सिंह उम्र करीब 10 वर्ष निवासी मोरना सेक्टर – 35 नोएडा मोबाइल नंबर 9667816340 , 3. सोनाक्षी पुत्री अमर तुन्जे सिंह उम्र करीब 8 वर्ष निवासी सेक्टर -35 नोएडा मोबाइल नंबर -9667816340 , 4. फवाद पुत्र सुमायला उम्र करीब 6 निवासी बरौला सेक्टर 49 नोयडा मोबाइल नंबर 9756888764 , 5. परी पुत्री अर्चना उम्र करीब 13 वर्ष निवासी सेक्टर 115 शनि मंदिर के पास नोएडा मोबाइल नंबर 6394918108 , 6. शिवम पुत्र अमोद यादव उम्र 3 वर्ष निवासी सेक्टर – 18 नोएडा मोबाइल नंबर 9310556991 बताए है। ये बच्चें अकेले व परेशान अवस्था में मेला चैकी पर पुलिस कर्मियों को घूमते हुए मिले। ये सभी अपना नाम पता सही से नहीं बता पा रहे थे। उक्त बच्चों को नोएडा स्टेडियम में बनी मेला पुलिस चैकी पर लाया गया एवं बच्चो को घर जैसा सुरक्षित माहौल प्रदान किया एवं सांत्वना देकर उसकी काउंसलिंग की गई। इस स्थिति को गंभीरता से लेते हुए महिला उप निरीक्षक अर्चना एवं एंटी रोमियो टीम द्वारा तत्परता एवं संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई कर बच्चों के परिजनों को मेले, रामलीला में तलाश किया गया। पुलिस द्वारा किए गए प्रयास व समन्वय के उपरान्त बच्चो के परिजनों का पता लगाकर जानकारी की गई एवं उन बच्चो के परिजनों से संपर्क कर उनको सूचना देकर बुलाया गया।
बच्चों को सकुशल परिजनों को किया सुपुर्द
बच्चो को सकुशल उनके परिजन को सुपुर्द कर बच्चो व उसके परिजनों की काउंसलिंग की गई, जिसमें उन्हें समझाया गया कि यह उनकी जिम्मेदारी है कि वे अपने परिवार के हर छोटे एवं बडे सदस्य पर विशेष ध्यान दें उन्हें घर का पता माता-पिता के नाम एवं मोबाइल नंबर याद कराये जिससे भविष्य में इस प्रकार की कठिन परिस्थितियों से बचा जा सके बच्चो के परिजनों द्वारा पुलिस की प्रशंसा की गई है इस पूरे प्रकरण में महिला उप निरीक्षक अर्चना व एंटी रोमियो टीम द्वारा दिखाई गई।
ये नोएडा पुलिस है बच्चों को मेले मे बिछड़ने नहीं देती, जानिए एसीपी स्वतंत्र सिंह का पूरा प्लान

