नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर जाम से राहत के लिए नोएडा सीईओ का ये है बहतरीन प्लान

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर आज कल सुबह शाम जाम की स्थिति देखने को मिलती है। जिसको देखते हुए प्राधिकरण के सीईओ ने नया प्लान तैयार कर लिया है। एक्सप्रेस-वे के दोनों ओर के सेक्टरों को बेहतर कनेक्टिविटी देने को अब दो नए ओर अंडरपास बनाए जाएंगे। प्राधिकरण सीईओ डॉ लोकेश एम ने मौका का निरीक्षण कर प्रोजेक्ट को ग्रीन हरी झंडी दे दी है। दोनों अंडरपास नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे के नीचे बनाये जाएंगे। महामाया फ्लाईओवर से 6.1 किमी पर सुल्तानपुर गांव के पास पहला और दूसरा 16.4 किमी पर झट्टा गांव के पास बनाया जाएंगा। यहां नए विकासित किए जा रहे औद्योगिक सेक्टरों की सीधी कनेक्टिविटी एक्सप्रेस वे के आर-पार हो जाएगी।

यह भी पढ़े :Aligarh Muslim University: बार बार क्यो उठता है एएमयू के अल्पसंयखक दर्जे के मामला, जानें पूरा इतिहास

 

उल्लेखनीय है कि एक्सप्रेस वे पर पहले से ही तीन अडंरपास सेक्टर-96, कोंडली और एडवंट का निर्माण पूरा कर उन्हें जनता को समर्पित कर दिया गया है, जिसका लाभ लोग ले रहे है। नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे के दोनों ओर औद्योगिक सेक्टर और ग्रामीण इलाके है। इन दोनों एरिया में लाखों की आबादी और इंडस्ट्री बनने के बाद फुटफाल काफी बढ़ेगा।

इसे देखते हुए कनेक्टिविटी के दो अंडरपास बनाने का निर्णय लिया गया। यह दोनों अंडरपास चार लेन के बनाए जाएंगे। इसके लिए सलाहकार कंपनी का चयन किया जा रहा है। दोनों प्रोजेक्ट की डिटेल प्रोजेक्ट रिपेार्ट (डीपीआर) तैयार की जाएगी। इसके साथ बजट फाइनल किया जाएगा। सीईओ के साथ उप महाप्रबंधक (सिविल) विजय कुमार रावल, सर्किल-1 वरिष्ठ प्रबंधक डोरी लाल वर्मा, वर्क सर्किल नौ वरिष्ठ प्रबंधक विश्वास त्यागी, वर्क सर्किल दस केबी सिंह समेत अन्य स्थलीय निरीक्षण में उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : स्वच्छ सर्वेक्षण में मंडल में सुहागनगरी रही अब्वल , प्रदेश में पाया छटवां स्थान  

 

ये हो सकती है तकनीक
एक्सप्रेस वे पर दोनों तरह की तकनीकी के जरिये अंडरपास बनाया जा सकता है। पहली तकनीक पुश बैक और दूसरी ओपन। पुश बैक के जरिये एक्सप्रेस वे नीचे काम करना थोड़ा पेचिदा है, क्योंकि इससे पहले बनाए गए अंडरपास पुशबैक तकनीकी पर बनाए गए थे। ऐसे में बार बार एक्सप्रेस वे धसने की शिकायत हुई।
सेक्टर-14 ए से महामाया फ्लाईओवर तक यातायात को सुगम बनाने के लिए एपीजे स्कूल के पास यातायात में सुधार के लिए योजना तैयार करने के लिए कहा। एडवंट अंडरपास का निरीक्षण किया और यहां की गई थीम पेंटिंग की तरह ही अन्य अंडरपास में पेंटिंग करने के निर्देश दिया।

यहां से शेयर करें