Noida। आर्थिक रूप से कमजोर एवं वंचित वर्ग के बच्चों एवं महिलाओं को कंप्यूटर की विधिवत शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रयासरत नवरत्न फाउंडेशन्स ने अपना दसवां कंप्यूटर शिक्षण केंद्र पेट्रोनेट कंप्यूटर शिक्षण केंद्र खोड़ा कॉलोनी के वंदना एन्क्लेव में स्थित महाराजा अग्रसेन जूनियर हाई स्कूल में भारत की प्रख्यात गैस कंपनी पेट्रोनेट एल एन जी लिमिटेड के सी एस आर के तहत प्रारम्भ किया।
केंद का उद्घाटन पेट्रोनेट के वित निदेशक विनोद मिश्रा द्वारा किया गया। इस अवसर पर पेट्रोनेट के वाईस प्रसीडेंट कैप्टेन विकास सिंह, स्कूल के प्रबन्धक नेत्रपाल अग्रवाल, नवरत्न के मुख्य सरंक्षक अरविन्द श्रीवास्तव, महासचिव ए वी मुरलीधरन, निगम पार्षद नागेन्द्र चौहान, संतराम, राजेश कुमार, भाज पा के देवेन्द्र गिरी, इन्फोटेक सॉफ्टवेयर के संतोष कुमार, कांगेस के संजय सिन्हा, स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती अग्रवाल, श्रीमती सुनीता शुक्ला, श्रीमती ममता शर्मा, नीरज भटनागर, अजय मिश्रा आदि मौजूद थे।
नवरत्न के अध्यक्ष डॉ. अशोक श्रीवास्तव ने बताया की इस केंद्र में 20 कंप्यूटर लगाये गये हैं तथा प्रात: कालीन शिफ्ट में इस स्कूल के बच्चे पढ़ेंगे और सांध्य कालीन शिफ्ट बाहरी बच्चों के लिए ही खुली रहेगा । इस केंद्र में आर्थिक रूप कमजोर एवं वंचित वर्ग के लिए बच्चों के लिए पहले प्राथमिकता प्रदान की जाएगी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विनोद मिश्रा ने जहाँ पेट्रोनेट कंपनी के बारे में जानकारी दी, वहीं पेट्रोनेट के द्वारा पूरे भारत में अनेक स्थानों पर पेट्रोनेट द्वारा किये जा रहे राष्ट्र की उन्नति में सहायक विभिन्न उल्लेखनीय सामाजिक कार्यों का जो विवरण दिया वो सभी के लिए अचम्भित करने वाला था।