कुछ इस तरह ईडी अफसरों ने लूटे सवा तीन करोड़, बाद में पता चला..

ईडी का नाम आते ही लोग आजकल खौफ में आ जाते है। वे भूल जाते है कि ईडी के क्या नियम होते है। इससे पहले आयकर विभाग का ऐसा ही खौफ दिखाई देता था। एक वारदात बाबा हरिदास नगर इलाके में कार सवार बदमाशों ने ईडी अफसर बनकर की है, करीब 3.20 करोड़ लूट लिए है। सूचना मिलने पर पीसीआर वैन ने कार का पीछा किया और नरेला में कार को रोक कर 70 लाख रुपये बरामद कर लिए। दिल्ली में लूट का एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है। बाबा हरिदास नगर इलाके में कार सवार बदमाशों ने ईडी अधिकारी बनकर 3.20 करोड़ लूट लिए। जानकारी मिलने पर पीसीआर वैन ने कार का पीछा किया और नरेला में कार को रोक कर 70 लाख रुपये बरामद कर लिए।

यह भी पढ़े : Green Crackers: ग्रीन के नाम पर बिक रहे बारूद वाले पटाखें, ऐसे कसा जा सकता है शिकंजा…

पीड़ित के अनुसार कि शुक्रवार रात में आठ बजे कुछ खाने गए थे। तभी कार सवार पांच से छह लोग उसके घर आ गए। उन्होंने खुद को ईडी का अफसर बताया, बदमाश उसे लेकर मित्राऊं और सुरखपुर इलाके में दो घंटे तक घुमाते रहे और फिर घर से पैसे लेकर फरार हो गए, पुलिस ने एक आरोपी सोनीपत निवासी विक्की को पकड़ा है, पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। यदि आपकों कोई इस प्रकार से रोके और कुछ जानकारी के बहाने रूपये मांगे तो समझ जाए कि वो नकली अफसर हो सकते है।

यहां से शेयर करें