Greater Noida: थाना बिसरख पुलिस व आबकारी टीम ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो शादी या अन्य समारोह से शराब चोरी करता था। इस मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 21 पेटी बीयर (कुल 504 कैन) ज्ञप्ठठ।4, महिन्द्रा पिक-अप सहित बरामद किया है।
पुलिस का बयान
पुलिस ने बताया कि दिनांक 22.11.2025 को थाना बिसरख पुलिस व आबकारी टीम द्वारा गोपनीय सूचना के आधार पर की गई संयुक्त कार्रवाई में 03 अभियुक्त .1 विशेष मलिक पुत्र सुभाष 2. विनायक पुत्र देशवीर 3. मौ. असरार अली पुत्र मौ. बसारत अली को आम्रपाली गोल्फ होम्स सोसायटी के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तो के कब्जे से 21 पेटी बीयर (कुल 504 कैन) ज्ञप्ठठ।4, महिन्द्रा पिक-अप सहित बरामद की गई है।
पूछताछ में हुआ खुलासा
पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे ईवेंट का काम करने के दौरान शादी पार्टी में प्रयोग में लाई गई बीयर में से शेष बची बीयर को पिक-अप वाहन में लादकर अपने घर ले आते थे तथा इन बीयर को अपने जान-पहचान वाले लोगों को सस्ते दामों में बेचकर मुनाफा कमाते थे।
यह भी पढ़ें : Noida SIR: बीएलओ अकेले नही सेक्टरों की आरडब्लयूए भी कर रही काम

