Noida Crime: मानवता को झंझोर कर रख दें ये वारदात, पुलिस ने ऐसे की आरोपियों से मुठभेड़

Noida Crime: नोएडा के थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के अर्तगत गांव बरौला में मानवता को झंझोर देने वाली वारदात को अंजाम देने वालों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। एडीसीपी मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि आज यानी रविवार सुबह लगभग 5 बजे थाना सेक्टर 49 की पुलिस की दो अपराधियों अनुज और नितिन के साथ मुठभेड़ हुई। अनुज और नितिन ने बीते दिन मेहंदी हसन नामक व्यक्ति को चाकू मारा था। बताया गया है कि मंहेदी हसन को बांधकर बाइक से घसीटते हुए पूरे गांव में घूमाया। इस दिल दहलादेने वाली वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एडीसीपी ने बताया कि पुलिस इनको पकड़कर आला कत्ल की बरामदगी के लिए लेकर के जा रही थी। जहां आला कत्ल की बरामदगी के बाद अपराधियों ने पुलिस पर हमला किया। जवाबी फायरिंग में दोनों अभियुक्त घायल हुए। दोनों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है, वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित कराई जा रही है।

यह भी पढ़े : NEA Election: फिर निर्विरोध जीता विपिन मल्लन-वीक सेठ पैनल, पदाधिकारियों को सौंपे प्रमाण पत्र

बता दें कि नोएडा के गांव बरौला में रंजिश में युवक को चाकू मारकर बाइक में बांधकर बरौला गांव में घुमाया गया। शनिवार रात चाकू मारने वाला दोनों आरोपी घायल युवक को बाइक से घसीटते हुए बरौला चैकी पहुंच गए। इसके बाद पुलिस चैकी से लेकर गांव तक अफरातफरी मच गई। घायल मेहंदी हसन को अस्पताल ले जाया गया है जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी अनुज और नितिन को गिरफ्तार कर लिया है। बरौला गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस तैनात कर दी गई है। बरौला गांव निवासी अनुज निजी अस्पताल में काम करता है। उसके चचेरे भाई नितिन का दूध का कारोबार है। शनिवार रात अनुज और नितिन की गांव निवासी मेहंदी हसन से शनिवार रात को कहासुनी हो गई। अनुज और नितिन ने मेहंदी पर चाकू से कई वार कर दिया। चाकू मार दिया और बाइक में बांधकर घसीटता हुआ गांव में घुमाया।

यह भी पढ़े : स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के लिए रिड्यूस, रियूज, रिसाइकिल कूड़ा निस्तारण की थीम: सीईओ

 

ऐसे हुई थी दोनों में दुश्मनी

इसके बाद दोनों मेहंदी हसन को घसीटते हुए बरौला पुलिस चैकी पहुंचे। तब तक वहां काफी संख्या में लोग भी इकट्ठा हो गए थे। घायल मेहंदी हसन को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसने दम तोड़ दिया। डीसीपी हरिश्चंद्र ने बताया कि वर्ष 2018 में मेहंदी ने अनुज के पिता को चाकू मारकर घायल कर दिया था। इसके बाद उसके खिलाफ स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। तब से अनुज मेहंदी से रंजिश रखता था। कोर्ट में मेहंदी और अनुज के बीच कई बार कहासुनी हुई थी। शनिवार रात को भी दोनों में कहासुनी हो गई जिसके बाद अनुज ने नितिन ने मिलकर उस पर चाकू से वार कर दिया।

यहां से शेयर करें