सपा ही नही भाजपा में भी ऐसा होता हैः भाजपा नेता की हनक देखिए हूटर उतरवाते ही ने एसएचओ-एसआई चले गए पुलिस लाइन

यूपी के हाईटेक शहरों में नम्बर वन नोएडा में पुलिस कानून व्यवस्था बेहतर करने में जुटी रहती है। लेकिन यहां हूटर बजाने पर जब भाजपा नेता के बेटे को रोका जाता है तो एसएचओ और एसआई कां पुलिस लाइन जाना पड़ता है। वैसे तो सपा पर ऐसे आरोप लगते आए है लेकिन ऐसा तो भाजपा में भी हो रहा है। हालांकि पुलिस अफसर इस कार्रवाई के पीछे दुर्व्यवहार की शिकायतें बता रहे है। मामला फेज तीन थाना प्रभारी धरुव भूषण दूबे का है। जो कि सत्ता की हनक की भेंट चढ़ गए उसके अलावा थाने में तैनात एसआई अरूण कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया। सूत्र बता रहे है कि बुधवार रात एक भाजपा नेता के बेटे का हूटर लगाकर चलने के आरोप में पकड़ने और थाने पहुंचे भाजपाइयों से उलझने को लेकर उन पर कार्रवाई की गई है। पुलिस अफसर हूटर को लेकर हुए विवाद में कार्रवाई से इंकार करते रहे। अधिकारियों ने जनता से दुर्व्यवहार की शिकायतों व कार्य में लापरवाही बरतने को कार्रवाई का कारण बताया है। हूटर उतरवाने पर किसी थाना प्रभारी पर कार्रवाई का यह पहला केस नहीं है। सपा शासन में महानगर अध्यक्ष के भतीजे को पकड़ने और हूटर उतरवाने की अधिकारियों ने जनता से दुर्व्यवहार की शिकायतों व कार्य में लापरवाही कारण बताया था। सपा सरकार में थाना सेक्टर-20 की प्रभारी रही रीता यादव ने चेकिंग के दौरान जब हूटर लगी गाड़ी पर कार्रवाई की तो उन पर भी तुरंत गाज गिरी थी।
रोका था भाजपा जिला मंत्री के बेटा को
सूत्रों के मुताबिक गौतमबुद्ध नगर भाजपा के जिला मंत्री का बेटा बुधवार रात कार लेकर जा रहा था। सेक्टर 71 में बाबा बालकनाथ मंदिर के पास चेकिंग कर रही पुलिस को हूटर की आवाज सुनाई दी तो कार को पकड़ लिया। कार और भाजपा नेता के बेटे को थाने ले आई। बताया जा रहा है कि सूचना मिलने पर भाजपा नेता थाने पहुंचे तो वहां तू तू मैं मैं हो गई। भाजपा नेता ने प्रभारी मंत्री को जानकारी दी। वहीं भाजपा पदाधिकारियों के माध्यम से बृहस्पतिवार सुबह मामला पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के पास भी पहुंच गया। इसके बाद थाना प्रभारी व दारोगा पर कार्रवाई के निर्देश मिले और डीसीपी ने उन्हें लाइन हाजिर कर दिया। वहीं भाजपा नेता का कहना है कि उनके बेटे और कार को देर रात ही छोड़ दिया गया था। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि ऐसा सपा में ही नही भाजपा में भी होता है।

 

 यह भी पढ़ें: ‘गोली मारी और चढ़ा दी गाड़ी’, दुलारचंद हत्याकांड में बाहुबली अनंत सिंह पर केस दर्ज,  मोकामा में चुनावी रंजिश का बवाल

यहां से शेयर करें