ये ऐसा गिरोह है जो केवल पीजी को करता था टारगेट, 13 मोबाइल बरामद

Noida Police News: नोएडा की थाना सेक्टर-58 पुलिस ने ऐसे गिरोह कसा पर्दाफाश किया है जो केवल पीजी को ही टारगेट करता था। पुलिस का दावा है कि पीजी और दरवाजा खुले फ्लैटों में मोबाइल व लैपटॉप चोरी की वारदातों को ये गिरोह अंजाम देता था। पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 13 चोरी के मोबाइल फोन, चोरी के लैपटॉप को बेचकर हासिल किए 19 हजार रुपये, चोरी की मोटरसाइकिल और दो चाकू बरामद किए हैं।

डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद का वर्जन
डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद ने बताया कि थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह व उनकी टीम ने जयपुरिया चैराहा, सेक्टर-62 के पास से तीनों आरोपियों समीर पुत्र शेख शफीक, अमन पुत्र आमिर, जावेद पुत्र अब्दुल हसन को गिरफ्तार किया। गिरोह का मुख्य सदस्य सलीम अपने दो साथियों अमन और जावेद के साथ सुबह के समय उस वक्त वारदात करता था, जब पीजी और फ्लैटों में साफ-सफाई चल रही होती और कमरे खुले होते हैं। उसी मौके का फायदा उठाकर अमन और जावेद अंदर जाकर मोबाइल और लैपटॉप चोरी कर लेते थे। कई घटनाओं में आरोपी चोरी की मोटरसाइकिल से मोबाइल स्नैचिंग भी करते थे। चोरी किए गए मोबाइल और लैपटॉप को ये लोग पश्चिम बंगाल, बिहार व अन्य राज्यों में भेजकर बेचते थे। सलीम चोरी या गुम हुए मोबाइल फोन सस्ते दामों पर खरीदकर आगे सप्लाई करता था। पुलिस इस गैंग की सप्लाई चैन और अन्य साथियों की तलाश कर रही है। पकड़े गए आरोपियों से कई मामलों का पुलिस ने खुलासा किया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस मेंें एडिशनल डीसीपी शैव्या गोयल एसपी ट्विंकल जैन थानाप्रभारी अमित कुमार आदि भी मौजूद रहें।

 

यह भी पढ़ें: रंजना की हत्या का खुलासाः आरोपियों की पत्नियों ने छोड़ा तो बदला लेने के लिए कर दी युवती हत्या

यहां से शेयर करें