Noida News: नोएडा में एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया जो प्राधिकरण को वसूली में फेल कर रहा है। ये बदमाश सेक्टर-104 गांव हाजीपुर में बदमाश एप आधारित अवैध पार्किंग चला रहे थे। बदमाश एप के जरिये अवैध पार्किंग में खड़े होने वाले वाहनों का समय, चालक का नाम, फोटो फीड करते थे। इसके बाद प्रति घंटे के हिसाब से कुल भुगतान का आकलन भी एप के जरिये कर शुल्क वसूलते थे।
बता दें कि रविवार को नोएडा प्राधिकरण के ट्रैफिक सेल और पुलिस ने छापा मार कर इस अवैध पार्किंग का पर्दाफाश किया। सैकड़ों दुकानें, शोरूम और रेस्तरां-बार वाले हाजीपुर बाजार में सामान्य दिनों में भी भीड़भाड़ रहती है। शनिवार व रविवार को तो यहां हजारों वाहन आते हैं। अवैध पार्किंग में चार पहिया वाहन चालकों से 100 रुपये दो घंटे या इससे भी ज्यादा लिया जा रहा था। इसी तरह दो पहिया वाहन चालकों को भी पर्ची देकर वसूली की जाती थी। पुलिस और प्राधिकरण की संयुक्त कार्रवाई में मौके से तीन युवक पकड़े गए, वहीं चार युवक भाग निकले। इन पकड़े गए युवकों को ट्रैफिक सेल ने शिकायत के साथ सेक्टर-39 थाना पुलिस के सुपुर्द किया।
प्राधिकरण ने यहां पर सरफेस पार्किंग का ठेका मार्च में उठाया था लेकिन इस वजह से विश्वकर्मा रोड पर जाम लगने लगा था। पुलिस के दखल के बाद मई में यहां की सरफेस पार्किंग का संचालन रद्द कर दिया गया था। इसके बाद से पार्किंग फ्री चल रही है। इसका फायदा कुछ लोगों ने उठाकर यहां पर अवैध पार्किंग का संचालन शुरू कर दिया।
थाना प्रभारी सेक्टर-39 धर्म प्रकाश शुक्ला का बयान
इस संबंध में थाना प्रभारी धर्म प्रकाश शुक्ला ने कहा कि प्राधिकरण के ट्रैफिक सेल की तरफ से सेक्टर-104 में अवैध पार्किंग संचालन की शिकायत दी गई है। इस आरोप में तीन युवकों को भी पकड़ कर थाने लाया गया है। पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है।

