ये ऐसा दोस्त जिसने दूसरे को सटाकर पिस्टल से मारी गोली

मथुरा के थाना शेरगढ़ क्षेत्र में बारात में आए दो दोस्तों में आपस में झगड़ा होने के बाद ऐसा हुआ कि जान कर हैरान हो जाएंगे। दो दोस्तों के बीच हुए विवाद में एक दोस्त ने दूसरे दोस्त को सिर से सटाकर पिस्टल से गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। छाता कोतवाली क्षेत्र के गांव तरौली निवासी शिव सिंह के बेटे जगवीर की बारात थाना शेरगढ़ क्षेत्र के गांव सिहारा में गई थी। बारात में तरौली का रहने वाला जगवीर का दोस्त प्रदीप भी गया था। प्रदीप अपने साथ बारात में अपने दोस्त कान्हा को भी ले गया।

यह भी पढ़े: UPSC: IAS परीक्षा का रिजल्ट 2022 घोषित, इशिता किशाोर ने किया टाॅप

 

ऐसे हुआ झगड़ा
जगवीर की बारात चढ़ रही थी। बाराती नाच गा रहे थे। कान्हा और प्रदीप एक अन्य साथी के साथ गांव में एक मकान की छत पर चढ़ गए। कुछ देर तक तीनों बैठे थे। इसके बाद तीसरा साथी नीचे आ गया। इसी दौरान प्रदीप और कान्हा में झगड़ा शुरू हो गया।
प्रदीप और कान्हा के बीच हुए झगड़े ने कुछ ही देर में बड़ा रूप ले लिया। प्रदीप ने अपने पास मौजूद तमंचे से कान्हा के सर पर गोली मार दी। सिर पर सटाकर गोली मारने के कारण कान्हा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। कान्हा की हत्या करने के बाद प्रदीप ने भागने का प्रयास किया।

पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा शव
ग्रामीणों ने प्रदीप को पकड़ कर पुलिस को सूचना दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कान्हा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। एसपी देहात त्रिगुन विशेन ने बताया कि मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है। परिवार द्वारा लगाए गए आरोप विवेचना का पक्ष हैं। विवेचना के दौरान जो तथ्य रखे जाएंगे, उसके हिसाब से ही आगे कार्रवाई की जाएगी।

यहां से शेयर करें