Income Tax Department का ये कर्मचारी आपने दोस्तों के साथ चला रहा है स्पेशल 26 गिरोह
1 min read

Income Tax Department का ये कर्मचारी आपने दोस्तों के साथ चला रहा है स्पेशल 26 गिरोह

नई दिल्ली। आपने स्पेशल 26 फिल्म देगी होगी कि किस ताह से एक गैंग बनाकर फर्जी तरीके से रेड की जाती है। ऐसा ही तरीका अपना कर आयकर विभाग (Income Tax Department) की सतर्कता विंग के एडीजी का निजी सचिव अपने दोस्तों के साथ छापा मारकर गिरोह चला रहा था। आरोपी आयकर विभाग की टीम बताकर कारोबारियों के घर छापा मारते थे। एक कारोबारी की शिकायत पर पुलिस टीम ने फर्जी छापामारी में शामिल दिल्ली पुलिस के एक सिपाही, मुख्य आरोपी समेत कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों की पहचान एडीजी का निजी सचिव दीपक कश्यप, दिल्ली पुलिस का सिपाही कुलदीप, रविंदर व हिमांशु के रूप में हुई है। सिपाही कुलदीप दीपक कश्यप का दोस्त है। वहीं वारदात में शामिल तीन अन्य लोगों की तलाश की जा रही रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने जनकपुरी के लिफ्ट कारोबारी कुलजीत सिंह के घर पर आयकर विभाग की टीम बताकर छापा मारा।नकदी नहीं मिलने पर आरोपी उन्हें धमकी देकर चले गए। इस पर कारोबारी ने अपने पड़ोस में रहने वाले दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी की मदद से जनकपुरी थाने में शिकायत की।

यह भी पढ़े :ग्रेटर नोएडा: प्लॉट को बेचने के नाम पर ऐसे की करोड़ों की धोखधड़ी

 

कारोबारी कुलजीत सिंह ने पुलिस को बताया कि 1 अगस्त की सुबह जब वह कार्यालय जाने के लिए निकल रहे थे तो सात लोग उनके घर में घुस गए। एक ने दिल्ली पुलिस की वर्दी पहन रखी थी। दूसरे ने आयकर विभाग का पहचान पत्र दिखाया और सभी घर में तलाशी लेने लगे। आरोपियों ने सुरक्षाकर्मी सहित सभी के फोन अपने कब्जे में ले लिए। उन लोगों ने कुछ प्रॉपर्टी की खरीद फरोख्त को लेकर भी पूछताछ की। मामले में जांच के बाद पुलिस को पता चला कि आयकर विभाग ने छापेमारी नहीं की थी। मामला दर्ज जनकपुरी थाना प्रभारी अंतरिक्ष आलोक के नेतृत्व में टीम छानबीन में जुट गई।

ऐसे खुली पोल
बिजनेसमैन के घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में छापामारी में पुलिस की वर्दी में आए शख्स की पहचान उसकी कार के नंबर के जरिए दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा में तैनात सिपाही कुलदीप के रूप में हुई। कुलदीप को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की तो उसने गिरोह के सरगना दीपक कश्यप, दीपक, रविंदर और हिमांशु का नाम उगल दिया।

 

यहां से शेयर करें