एनबीसीसी के इस फैसले से सुपरटेक इको विलेज टू के बायर्स को मिलेगी बड़ी राहत

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बिल्डर और बायर्स के बीच दूरी कम करने के लिए अलग अलग उपाय किए जा रहे हैं। जिन लोगों ने खून पसीने की कमाई लगाई है उनको उनका हक मिले इसके लिए प्राधिकरण और सरकार दोनों ही प्रयास कर रहे हैं। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बने सुपरटेक इकोविलेज टू प्रोजेक्ट के खरीदारों के लिए राहत भरी खबर है। दरअसल नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन लिमिटेड यानी एनबीसीसी इस प्रोजेक्ट को टेकओवर करने जा रहा है। जिससे करीब 4000 फ्लैट बायर्स को सीधे फायदा मिलेगा।

यह भी पढ़ें: Weather News: 19 राज्यों में तीन दिन भारी बारिश की चेतावनी

 

इसमें आधूरे निर्माण वाले फ्लैट भी शामिल होंगे। इतना ही नहीं कई सालों से रुकी रजिस्ट्री भी पूरी हो सकेगी। बताया जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट के लिए नियुक्त किए गए आईआरपी हितेश गोयल ने कोर्ट में एनबीसीसी के नाम पर विचार करने की अपील की ये जिससे कि अधूरे निर्माण को पूरा किया जा सके और लोगों की रजिस्ट्री हो सके दरअसल ई को मिले जटू का मामला एनसीएलटी में चल रहा है। करीब छह टावरों में परिवार रहते हैं ओर सुपरटेक का दावा है कि 2000 रजिस्ट्री हुई है। इस प्रोजेक्ट में कुल 7000 फ्लैट बनाने की अनुमति थी।

यहां से शेयर करें