इंवेस्टमेंट के नाम पर ये कंपनी कर रही लोगों से ठगी, पुलिस से हुई शिकायत
नोएडा में एक के बाद एक धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे है। पुलिस ठगी करने वालों की धर पकड़ भी करती है मगर ठगी करने वाले बाज नही आ रहे। एक ऐसे ही मामले में मनीष गुप्ता ने पुलिस से शिकायत की। मनीष गुप्ता ने बताया कि थाना 126 नोएडा मे अपनी रिपोर्ट Hibox Company सेक्टर 125 नोएडा के खिलाफ द्वारा पैसे इन्वेस्टमेंट फ़्रॉड की लिखित रूप मे कंप्लेंट कर दी थी |मेरे बेटे के साथ 8/8/24 कों कंप्लेंट करने वाले 12-13 जने थे इन सभी के साथ फ़्रॉड हुआ |कंप्लेंट देने के बाद आज 13/8/2024 हो गई |सारे सबूत देने के बाद भी पुलिस प्रशासन साइबर क्राइम अभी तक ना तो FIR लिख पाई ओर ऑफिस स्टाफ के फोन चल रहे हैं टेलीग्राम वेबसाइट चल रही है उसको ट्रेस करके कार्यवाही नहीं कर पाई है |यह क़ानून की किस तरह की व्यवस्था है | क्या हमें बार-बार अधिकारियों को या थानो के चक्कर लगाने पड़ेगे |यह कैसी कार्यशैली है मेरी FIR क्यों नहीं लिखी गई अभी तक | मुझे FIR की कॉपी आज दी जाये |
यह भी पढ़े : धू धू कर जली कार, बाल बाल बचे कई लोग! ये थी वजहें
आप सभी की जेब पर ढाका डालता साइबर क्राइम देश विदेश में फैले इस मकड़ जाल को नहीं तोड़ पा रही है सरकारी तंत्र पुलिस प्रशासन लाचार| लेकिन लगता है अभी भी हमारा साइबर सेल इतना एक्सपर्ट नहीं हुआ है नहीं उनकी इतनी पावर है वो खुलकर कर काम कर सके |गौतमबुद्ध नगर जिले मे खुले ऑफिस आम जन कों कम समय मे ज्यादा कमाने का लालच देकर बड़े बड़े मोटी मोटी रकम रूपये लेते है यूट्यूबर हो या इनफ्लुएंसर हो टीवी स्टार हो या इंटरनेट फेमस पर्सनेलिटीज द्वारा वीडियो बना कर अपनी कंपनी की डिजिटल मार्केटिंग सोशल मीडिया पर अपडेट करते है एवं सरकारी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कंपनी का CIN नंबर रजिस्टर हो | इन सब की जवाब देहि किसकी है |इस तरह की वेबसाइट चकाचौंद देखकर भूल भुलैया में अच्छे-अच्छे बड़े-छोटे सभी इनके चक्कर में फंस जाते हैं क्योंकि इसमें सभी में पैसा सबसे ज्यादा रूपये का लेंन -देन और पैसा लगा देते हैं जो की देश के लिए सबसे ज्यादा खतरा है क्योंकि इसके तार देश विदेश में भी जुड़े हुए हैं