Uttar Pradesh के इस कैबिनेट मंत्री को आवंटित हुए है 72 प्लाट
1 min read

Uttar Pradesh के इस कैबिनेट मंत्री को आवंटित हुए है 72 प्लाट

Uttar Pradesh : प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान (Cabinet Minister Rakesh Sachan) विवादों में आ चुके हैं। बताया गया है कि उनके नाम फतेहपुर में 72 भूखंड आवंटित मिले हैं। सरकार की तरफ से जब ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के तहत उद्यमियों को उद्यम लगाने के लिए जमीन देने की प्रक्रिया शुरू हुई, उस वक्त बात सामने आई। इसके बाद मंत्री राकेश सचान को सफाई देनी पड़ी।
ऐसे खुला राज
लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष सतेंद्र सिंह ने निदेशक कानपुर उद्योग को पत्र लिखकर बताया कि फतेहपुर में 8 इंडस्ट्रियल इलाका हैं। इनमें से एक चकहाता मिनी औद्योगिक क्षेत्र में कुल 32 भूखंड और औद्योगिक क्षेत्र सुधवापुर में 40 भूखंड राकेश सचान के नाम से आवंटित मिले हैं। आगे पड़ताल कराई गई तो सभी भूखंड कैबिनेट राकेश सचान के नाम पर आवंटित मिले।जिस समय इन भूखंडों का आवंटन हुआ, उस समय राकेश सचान सांसद थे। आरोप है कि सांसद रहते हुए राकेश सचान ने आवंटन का निर्धारित 10 प्रतिशत शुल्क भी नहीं जमा किया। विवादों में घिरते ही मंत्री ने सामने आकर झल्लाहट में जवाब भी दिया है। उन्होंने कहा कि जमीन लेकर मैं कहीं भाग नहीं गया। विभाग ने जबरन जमीन आवंटित की थीं। न जमीन कहीं गई है और न ही मैं।

यह भी पढ़े: Noida News: मुद्रा लोन दिलाने के नाम पर करते थे ठगी, जाने कैसे

मामले की शुरुआत 2012 से होती है। उस दौर में राकेश सचान फतेहपुर से सपा के सांसद थे। राकेश सचान ने खुद इस बात को स्वीकार किया है कि उद्योग विभाग की मीटिंग में स्कूल खोलने के लिए भूखंड आवंटित कराए थे। क्योंकि, उस समय जमीन खाली थी और उद्योग लगाने के लिए कोई नहीं आ रहा था।लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष सतेंद्र सिंह ने पत्र में लिखा है, फतेहपुर के चकहाता मिनी औद्योगिक क्षेत्र में कुल 36 भूखंड हैं। जहां स्थापित उद्योग का नाम प्रशिक्षण एवं समाज सेवा संस्थान बताया गया है। इनमें 32 भूखंड (एक नंबर से 17 तक) और (22 से 36 तक) एक ही व्यक्ति राकेश सचान के नाम हैं।

यह भी पढ़े:Ghaziabad: दोस्त के साथ मिलकर चोरी की खुद की ऑडी कार ,जानें कैसे

 

Uttar Pradesh : ठीक इसी प्रकार मिनी औद्योगिक आस्थान सुधवापुर के 45 भूखंड में 40 भूखंड (1 से 40 तक) एक ही व्यक्ति राकेश सचान के नाम हैं। जबकि मौके पर यहां कोई उद्योग नहीं लगा मिला है। कुछ भूखंडों पर मौरंग डंप की गई है, जबकि चकहाता में कुछ भूखंडों पर अस्थायी गौशाला बनी मिली है। इनमें से अभिनव शिक्षा संस्थान के नाम से औद्योगिक अस्थाना सुधवापुर में 40 भूखंड और सीमा शिक्षा संस्थान के नाम से औद्योगिक अस्थाना चकहाता में 32 भूखंड आवंटित मिले।

यहां से शेयर करें