यमुना डुब क्षेत्र में लगातार लोगों को रेस्क्यू करने के लिए प्राधिकरण, प्रशासन और पुलिस काम कर रही है। इसी क्षेत्र में एयरफोर्स का शूटिंग रेंज भी है, जो इस वक्त पानी से भर चुका है। एयरफोर्स के एक अधिकारी जब मौके पर पहुंचे तो उनके ठाठ बाट देखने लायक थे।
यह भी पढ़े: यूपी के इन जिलो में नदियों का पानी घुसा, फैक्ट्री करनी पड़ी बंद
एसडीएम सदर अंकित कुमार उन्हें पूरी स्थिति से ब्रीफ कर रहे थे और एयरफोर्स के इन साहब के पीछे एक व्यक्ति छाता लिए खड़ा था ताकि साहब को धूप न लग जाए। सही है सुविधाओं का पूरा लाभ उठा रहे हैं। चाहे कोई डुबे या फिर बचे। यहां लगातार बचाव कार्य किया जा रहा है। कई टीमें मवेशियो को बाहर निकालने का काम कर रही है।