जमीन के लिए हुए एक दूसरे के खून के प्यासे, चचेरे भाइयों ने जिंदा जलाया

NOIDA: नोएडा और आसपास के इलाकों में जमीन के रेट बढते जा रहे है जिसके चलते रिश्ते भी घटते जा रहे है। जमीन के लिए एक ही परिवार के लोग एक दूसरे के खून के प्यासे हो रहे है। ऐसे ही मामला सामने आया है।

मामला जिले के सेक्टर-20 के निठारी क्षेत्र का है। जहां जमीन के विवाद के चलते चचेरे भाइयों ने वारदात को अंजाम दिया है।पीड़ित की पहचान मोनू के रूप में हुई है। पीड़ित को नोएडा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से उसे दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया है। पीड़ित के भाई ने अपने चचेरे भाइयों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है

एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि पीड़ित का अस्पताल में उपचार चल रहा है। कई बिन्दुओं पर गहनता से जांच की जा रही है। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।फिलहाल आरोपी पुलिस पहुंच से दूर बताए जा रहे है।

यहां से शेयर करें