नोएडा में तीसरे फैमिली डिस्प्यूट क्लीनिक का शुभारंभ

Noida News: पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने गुरुवार को थाना बिसरख क्षेत्र की चेरी काउंटी चौकी पर जनपद के तीसरे फैमिली डिस्प्यूट क्लीनिक का शुभारंभ किया। यह क्लीनिक गलगोटिया विश्वविद्यालय के सहयोग से स्थापित किया गया है।

क्लीनिक में लीगल, मनोविज्ञान और व्यवहार विज्ञान के विशेषज्ञों की टीम पारिवारिक व वैवाहिक विवादों के समाधान के लिए काउंसलिंग व मध्यस्थता करेगी। इस अवसर पर संयुक्त पुलिस आयुक्त राजीव नारायण मिश्र सहित कई अधिकारी और गलगोटिया विश्वविद्यालय के पदाधिकारी मौजूद रहे। गौरतलब है कि इससे पहले नॉलेज पार्क व सेक्टर-108 में दो क्लीनिक शारदा और एमिटी विश्वविद्यालय के सहयोग से संचालित हो रहे हैं, जिनकी मदद से हजारों परिवारों को जोड़ा गया है|

यह भी पढ़ें: नेपाल में फेसबुक, व्हाट्सएप, यूट्यूब, X समेत 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगाया प्रतिबंध, कारण और प्रभाव

यहां से शेयर करें