shikohabad news : थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात शहर के विभिन्न स्थानों पर चोरी की वारदाते हो गई । इस दौरान चोर विभिन्न दुकानों से लाखों रुपए का सामान लेकर फरार हो गए। पीड़ित दुकानदारों ने थाने में मामले की तहरीर दी है । पुलिस मामले की जांच में जुट गई है । जानकारी के अनुसार पालीवाल चौराहे के निकट चोरों ने मोनू पुत्र रामौतार निवासी खेड़ा के खोखे के अंदर खड़े ठेले को चुरा ले गए । वह फिंगर चिप्स तथा ममोज बेचने का काम करता है। वही पटरी पर सब्जी बेचने वाले के यहां चोरों ने दुकान में घुसकर हजारों रुपए की सब्जी व नगदी चुरा ले गए । बीटू पुत्र झम्मन सिह निवासी खेड़ा पालीवाल चौराहे पर खोखे में सब्जी बेचता है। वह रविवार की रात 9 बजे खोखा बंद कर घर चला गया । चोरों ने रात में खोखे में घुसकर इन्वर्टर की बैटरी, रुपए, मोबाइल व अन्य सामान चोरी कर ले गए।
वहीं संतोष पुत्र पूरनलाल भारद्वाज निवासी एटा रोड़ बुजुर्ग दुकान की कुरेशी मार्केट में जय मां म्यूजिक सेंटर मोबाइल एसेसरीज की दुकान है। रविवार की देर रात चोरों ने दुकान की छत काटकर दुकान से लगभग 80 हजार रुपये का सामान चोरी कर ले गए। सोमवार को जब दुकान स्वामी दुकान खोलने पहुंचा, तब घटना की जानकारी हुई। दुकानदार की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरी जानकारी हासिल की। पीड़ितों ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।