Noida। चोरों ने घर व मंदिर पर धावा बोलकर लाखों रुपए कीमत के जेवरात, नकदी, मंदिर में रखा पीतल का नागफाश, घड़ा, पीतल के लोटे आदि चोरी कर लिया। दोनों घटना की रिपोर्ट दर्जकर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना ईकोटेक-3 के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि अजय तिवारी नामक शख्स ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह कुलेसरा गांव में रहता हैं। पीड़ित के अनुसार उसके घर के पास उसका ममेरा भाई केशव तिवारी पुत्र अभिनंदन तिवारी निवासी जनपद गोपालगंज बिहार रहता है। पीड़ित के अनुसार 24 नवंबर की रात को केशव तिवारी गोपालगंज बिहार स्थित अपने पैतृक गांव में एक शादी समारोह में भाग लेने के लिए गए। 26 नवंबर की देर रात को अज्ञात चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर घर में रखा हुआ डेढ़ लाख रुपये नकद, सोने-चांदी के जेवरात और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया है।
वहीं थाना सेक्टर-113 के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि सेठी मैक्स रॉयल सोसायटी के अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष आशीष वर्मा ने रिपोर्ट लिखी है कि सोसायटी में स्थित मंदिर परिसर में कुछ महिलाएं सुबह के समय पूजा करने गई। उन्होंने देखा कि मंदिर में रखा पीतल का नागपाश और उसके ऊपर रखा हुआ पीतल का घड़ा गायब है। उन्होंने बताया कि संदेह होने पर और जांच की गई तो पता चला कि मंदिर में रखे पीतल के लोटे और दिए भी गायब है।
सीसीटीवी में कैद हुई हरकतें
उन्होंने बताया कि जब सीसीटीवी कैमरा चेक किया गया तो पता चला की रात डेढ बजे के करीब एक व्यक्ति बगल वाले प्लाट से दीवार फांदकर सोसायटी परिसर में घुसा और मंदिर से सामान चोरी करके कुछ ही मिनट में वापस भाग गया। उन्होंने बताया कि यह व्यक्ति सोसाइटी के पास वाले प्लाट से कूद कर अंदर आया था, और वहीं से वापस चला गया। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़े : सपा का सीधा आरोपः मुस्लिम वोट काटने की साजिश कर रहा प्रशासन

