मकान बंद देखते ही तोड़ लेते थे ताला, पुलिस ने किया दर्जनों चोरी का खुलासा

Noida News । थाना फेस-2 पुलिस ने एनसीआर क्षेत्र में बंद पड़े मकानों को निशाना बनाने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी करने में प्रयुक्त उपकरण, एक अवैध चाकू और 1300 नगद बरामद किया है। थाना प्रभारी विद्यांचल तिवारी के अनुसार पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस की मदद से आरोपियों को धुन्नी बाबा मंदिर रोड से गिरफ्तार किया। पकड़े गए चोरों की पहचान निमाय सिंह पुत्र प्रंशांत सिंह और शिवम कुमार पुत्र अनिल राम के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी रात के समय एनसीआर क्षेत्र में घूमकर बंद मकानों की रेकी करते थे और ताला तोड़कर कीमती सामान चोरी कर लेते थे। पकड़े जाने के भय से आरोपी अपने पास अवैध हथियार भी रखते थे। पुलिस ने बताया कि उनके कब्जे से पाइप रिंच, हथौड़ी, प्लास, पेंचकस, रिंच, अवैध चाकू और चोरी की गई नकदी बरामद की गई है।

 

यह भी पढ़ें: अगाहपुर-भंगेल एलिवेटेड रोड न खोलने पर किसानों का बड़ा ऐलान, प्राधिकरण ने नही खोला तो…

यहां से शेयर करें