मंदिरों को बनाते थे निशाना: ये ऐसे दुष्ट है जिन्होंने मंदिर के दान पात्र को भी नहीं छोड़ा जानिए पुलिस ने कैसे दबोचा

UP Crime:

Noida News:  सेक्टर-49 पुलिस ने मंदिर से दान पेटिका चोरी करने वाले तीन बदमाशों को दादरी रोड से गुरुवार को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से एक दान पेटिका और दूसरी दान पेटिका से निकाले गए 18,540 रुपये बरामद किए गए। आरोपियों के खिलाफ पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं। एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि आरोपियों की पहचान बुलंदशहर ककोड़ निवासी श्याम, पश्चिम बंगाल हावड़ा निवासी लखन और दिल्ली में कालकाजी मंदिर के पीछे बनी झुग्गी में रहने वाले सचिन के रूप में हुई। तीनों आरोपी वर्तमान में गौतमबुद्ध नगर में अलग-अलग स्थान पर रह रहे थे। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे नशा करने के आदी हैं। तीनों ने मिलकर बुधवार रात करीब दो बजे लेबर चौक के पास बने शिव मंदिर का गेट तोड़कर दान पात्र चोरी किया था। एक दान पात्र को तोड़कर पैसे निकाल लिए थे और छोटे दान पात्र को चोरी कर ले गए थे। श्याम पर एनडीपीएस, आर्म्स एक्ट, चोरी के सात मुकदमे, लखन पर दो और सचिन पर एक मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

 

यह भी पढ़े : ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाने को भाजपा ने झोंकी ताकत, उत्तराखंडी समाज को आकर्षित करने पहुंचे रावत

यहां से शेयर करें