Greater Noida News: कासना पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया है जो पलक झपकते ही मोबाइल उड़ा लेता था। पुलिस ने इन्हें पकड़ने के लिए पूरा जाल बिछाया था। पुलि ने चोरी करने वाले 3 अभियुक्त गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के 28 मोबाइल फोन के अलावा 1 मोटरसाइकिल व अवैध शस्त्र बरामद किया है।
थाना प्रभारी का बयान
थाना प्रभारी धर्मेन्द्र शुक्ला ने बताया कि पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए चोरी करने वाले 3 अभियुक्त 1. इरशाद पुत्र मोहम्मद हनीफ 2. दिलशाद पुत्र मोहम्मद हनीफ 3. विनीत पुत्र पप्पन को थाना क्षेत्रांतर्गत स्थित पार्क के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किए हुए 28 मोबाइल फोन, 01 चोरी की मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट संबंधित एफआईआर- 805/2022 धारा 379 भादवि थाना सासनी गेट हाथरस व अभियुक्त विनीत व इरशाद के कब्जे से क्रमशः 01 तमंचा मय 01 जिंदा कारतूस .315 बोर व 01 अवैध चाकू बरामद किया गया है। अब पुलिस पता लगा रही कि अब तक इस गिरोह ने किस किस का मोबाइल चोरी किया था। बरामद मोबाइल के मालिकों का पता लगाया जा रहा है।

