डेटिंग ऐप्स पर हसीन युवतियों को फोटो दिखाकर ऐसे करते थे ठगी, जरा बच कर रहें

दिल्ली पुलिस ने फ्राॅड का एक खुलासा किया है। साइबर पुलिस ने एक बड़े ऑनलाइन फ्राॅड रैकेट का पर्दाफाश करते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी तुषार बिष्ट नोएडा में एक टेक्निकल रिक्रूटर के रूप में कार्यरत था, डेटिंग ऐप्स के माध्यम से लाखों रुपये ठगी करता था। बताया जा रह है कि अमेरिकी फ्रीलांस मॉडल का झांसा देकर महिलाओं को ठगता था। उन्हें फोटों भी दिखाए जाते थे।
डीसीपी बोले
डीसीपी विचित्रा वीर ने बताया कि बिष्ट ने एक सोची-समझी रणनीति के तहत विशेषकर 18 से 30 वर्ष की युवतियों को अपना निशाना बनाया। वह एक ब्राजीलियाई मॉडल की चुराई गई तस्वीरों का इस्तेमाल कर महिलाओं का विश्वास जीतता और फिर उनकी निजी तस्वीरों और वीडियो के जरिए ब्लैकमेलिंग करता था। बता दें कि 13 दिसंबर को एक पीड़िता की शिकायत के बाद हुआ, जिसे आरोपी ने निजी तस्वीरें और वीडियो शेयर करने के लिए मजबूर किया और फिर पैसों की मांग शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन, एक वर्चुअल इंटरनेशनल मोबाइल नंबर और 13 क्रेडिट कार्ड बरामद किए हैं।

पुलिस के अनुसार मामला अत्यंत संवेदनशील है और महिला पुलिसकर्मियों के माध्यम से अन्य संभावित पीड़िताओं से संपर्क किया जा रहा है। बताया गया है कि बिष्ट के परिवार में पिता ड्राइवर हैं, मां गृहिणी हैं और बहन गुरुग्राम में कार्यरत हैं। यह मामला ऑनलाइन डेटिंग प्लेटफॉर्म्स पर बढ़ते साइबर अपराधों की ओर इशारा करता है और महिलाओं को इस तरह के प्लेटफॉर्म्स पर सतर्क रहना चाहिए।

 

यह भी पढ़े : पत्रकार मुकेश चंद्राकर की भ्रष्टाचार उजागर करने पर ठेकेदार ने कराई हत्या! अब तक पुलिस ने 6 को किया गिरफ्तार, पूरा मामला जानें

यहां से शेयर करें