नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रही रितु माहेश्वरी का आगरा मंडल कमिश्नर के रूप में नई तैनाती मिलने के बाद शहर भर में जगह जगह उनका विदाई समारोह किये जा रहे है। इस सब के बीच आज जय हिंद जनाब ने जब उनसे पूछा कि आपको शहरवासियों का पूरा प्यार मिल रहा है, क्या कोई ऐसा ख्वाब था जो आप शहरवासियों के लिए पूरा करना चाहती थी? जवाब में उन्होंने कहा कि हां मेरे कई ख्वाब थे जो अधूरे रह गए।
यह भी पढ़े : BREAKING NEWS:क्रिकेट बुकी के घर छापा, 17 करोड़ कैश बरामद
उन्होंने बताया कि दिल्ली मेट्रो को नोएडा मेट्रो से कनेक्ट करने का उसके अलावा सिटी बस चलाने का, नोएडा प्राधिकरण के नए दफ्तर में पूरा कार्यालय शिफ्ट कराने का, स्वच्छ सर्वेक्षण में नोएडा को नंबर वन बनाने का मेरा ख्वाब था। हालांकि जो अब नए सीईओ आए हैं वह इन सभी प्रोजेक्ट्स को समय बद्ध तरीके से पूरा कराएंगे, लेकिन मैं यही चाहती थी कि मेरे रहते-रहते यह सब प्रोजेक्ट्स पूरे हो जाएं। उन्होंने कहा कि सिविल सर्विस में ट्रांसफर और पोस्टिंग होती रहती हैं और जहां भी मैं जाऊंगी, उस क्षेत्र को बेहतर से बेहतर बनाने का काम करूंगी। रितु माहेश्वरी ने कहा कि नोएडा में कई ऐसे प्रोजेक्ट बनाए गए, जिससे कि नोएडा की पहचान और ज्यादा गहरी हो गई। वेदवन पार्क पर बोली कि नोएडा शहर उद्योगों का शहर है। यहां एक ऐसी जगह होनी चाहिए थी जहां लोग मन से जाएं और अपनी बरसों पुरानी संस्कृति को जान सके। इसी सोच के साथ वेदवन पार्क की स्थापना की गई। बरहाल नोएडा में अलग-अलग संस्थाएं मुझे मान सम्मान दे रही हैं। मेरा हमेशा से उद्देश्य रहा कि जन समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण होता रहे। इसलिए अब मुझे शहरवारियों का प्यार मिल रहा है।