दो दिन बाद से सरकार-कंपनियों के ये फैसले डालेंगे आपकी जेब पर सीधे असर

आज 29 जुलाई है और अब महीना खत्म होने जा रहा है। अगस्त महीने की शुरुआत हो रही है। महज दो दिन का समय बाकी है और उसके बाद 1 अगस्त से देश में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे, जो सीधे आपकी जेब परअसर डालेंगे। इनमें एलपीजी सिलेंडर की कीमत से लेकर क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव होने वाले हैं।

बताते है कि क्या होने वाले है बड़े बदलाव

पहला बदलाव
ऑयल मार्केटिंग कंपनिया हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती हैं और 1 अगस्त 2024 को सुबह छह बजे से संशोधित दाम जारी किए जाएंगे। बीते कुछ समय में जहां 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के रेट में कई बदलाव देखने को मिल चुके हैं, तो वहीं 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। जुलाई महीने की पहली तारीख को भी कीमत राजधानी दिल्ली में 30 रुपये कम की गई थी। ऐसे में इस बार लोगों को घरेलू सिलेंडर की कीमतों में राहत की उम्मीद है।

यह भी पढ़े : Sawan 2024: सावन का दूसरा सोमवार व्रत आज, जानें शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और दिव्य मंत्र

 

दूसरा बदलाव
देशभर में महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव के साथ ही ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हवाई ईंधन यानी एयर टर्बाइन फ्यूल और सीएनजी-पीएनजी के दाम भी संशोधित करती हैं। 1 अगस्त 2024 को भी इनकी नई कीमतें सामने आ सकती हैं। गौरतलब है कि इससे पहले अप्रैल महीने में एटीएफ की कीमतों में कटौती की गई थी।

तीसरा बदलाव
निजी सेक्टर के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए भी 1 अगस्त की तारीख बदलाव लेकर आ रही है। बता दें कि एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए किराए के भुगतान थर्ड पार्टी ऐप CRED, Paytm, Mobikwik,Freecharge और अन्य से किए जाएंगे, तो उस ट्रांजैक्शंस पर 1 फीसदी चार्ज लगाया जाएगा और प्रति ट्रांजैक्शंस लिमिट 3,000 रुपये तय की गई है। फ्यूल ट्रांजैक्शंस पर 15,000 रुपये से कम के लेन-देन पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा, हालांकि, 15,000 रुपये से ज्यादा के लेन-देन पर कुल राशि पर 1 प्रतिशत शुल्क लगेगा।

चौथा बदलाव
गूगल मैप भी 1 अगस्त 2024 से भारत में अपने नियमों में बदलाव करने जा रहा है। जो पहली तारीख से पूरे देश में लागू होने जा रहा है। दरअसल, दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन ने अपनी गूगल मैप सर्विस पर भारत में लिए जाने वाले चार्जेस को 70 फीसदी तक कम करने का ऐलान किया है। इसके अलावा अब गुगल अपनी मैप सर्विस का पेमेंट डॉलर की जगह भारतीय रुपये में भी लेगा। इससे भारतीय यूजर्स को पेमेंट करने में काफी सहुलियत रहेगी।

यहां से शेयर करें