नोएडा में इन बीएलओ ने लक्ष्य से अधिक काम कर सेट किये उदहारण, जानिए कौन है ये बीएलओ

Bihar Voter List Revision:

Noida News। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम के तहत जनपद में निर्वाचक नामावलियों के अद्यतन कार्य को तेज गति से संचालित किया जा रहा है। 4 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक चल रहे इस अभियान को पूरी पारदर्शिता, शुद्धता और समयबद्धता के साथ संपादित करने के उद्देश्य से जिले में सभी स्तरों पर समन्वित प्रयास किए जा रहे हैं। इस कार्य को सुगमता से पूरा कराने के लिए बीएलओ के सहयोग में सुपरवाइजर, सरकारी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। जिले में वर्तमान में 6 जोनल एवं 72 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात हैं। इसके साथ ही हर बूथ क्षेत्र में प्राधिकरण के कोआॅर्डिनेटर भी लगाए गए हैं, जो बीएलओ को हाईराइज क्षेत्रों और सभी आवासीय इलाकों में मतदाताओं तक पहुंचने में सहायता कर रहे हैं।

आरडब्ल्यूए, एओए, वॉलंटियर्स, बिल्डर्स एसोसिएशन (क्रेडाई) एवं बूथ लेवल एजेंट भी सक्रिय रूप से जुड़े हैं, जिससे कोई पात्र मतदाता सूची से न छूट जाए। हाईराइज सोसायटीज में आरडब्ल्यूए व एओए द्वारा बीएलओ को प्रवेश, मार्गदर्शन और सही पते ढूँढने में निरंतर मदद प्रदान की जा रही है। सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट क्षेत्रों की मैपिंग व निगरानी कार्य सुचारु रूप से संचालित कर रहे हैं, जिससे अभियान में निरंतर गति बनी हुई है। ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात कार्मिक व वॉलंटियर्स घर-घर जाकर मतदाताओं तक पहुंच रहे हैं। प्राधिकरण के कोआॅर्डिनेटर भी अपने-अपने क्षेत्रों में बीएलओ की हर संभव सहायता कर रहे हैं।

इन्होंने किया तेजी से काम
इस बीच कई बीएलओ ने 80 प्रतिशत से अधिक डिजिटाइजेशन कार्य पूरा कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इनम अनिल कुमार (शिक्षामित्र, मोमनाथल),  रामकिशोर (शिक्षामित्र, गुलावली), यशोदा (शिक्षामित्र, प्रा० वि० ततारपुर), दिनेश कुमार (सं०अ०, वैरंगपुर उर्फ नई बस्ती) — विधानसभा 62 दादरी, तस्लीम खान (प्रा० वि० हाजीपुर) व प्रदीप कुमार (बूथ सं.-137) — विधानसभा 63 जेवर,  माजिया सुल्ताना — विधानसभा 61 नोएडा है।  इन 7 बीएलओ ने अपेक्षित लक्ष्यों से अधिक कार्य कर अपनी सक्रियता और दक्षता का परिचय दिया है।

 

यह भी पढ़ें: किसी भी फरियादी को थानों के चक्कर न लगाने पड़ें :निमिष पाटिल   

यहां से शेयर करें