हाई राइज सोसाइटी में घंटों तक रही बिजली गुल, जमकर हंगामा फिर निवासियों ने उठाया ये कदम
1 min read

हाई राइज सोसाइटी में घंटों तक रही बिजली गुल, जमकर हंगामा फिर निवासियों ने उठाया ये कदम

ग्रेटर नोएडा । ग्रेनो वेस्ट की कई सोसाइटी में बिजली गल होने की वजह से लोगों में बैचेनी बढ रही है। यहां की आम्रपाली लेजर पार्क में देर रात रात कई घंटे बिजली गुल रही। बत्ती गुल के चलते डीजी बैकअप भी नहीं चला, इससे परेशान होकर सोसायटी में रहने वाले लोगों ने जमकर हंगामा और नारेबाजी की। सोसायटी के लोगों का आरोप है कि भारी मेंटेनेंस चार्ज देने के बाद भी उन्हें बेसिक सुविधाओं के अभाव से जूझना पड़ता है। इसमें पानी की समस्या और बिजली की समस्या तो आम बात है। रात करीब 11 के बाद से सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आए और जमकर इस असुविधा के खिलाफ प्रदर्शन किया। वहां पूरी रात यह हंगामा चलता रहा।

यह भी पढ़े : Noida Authority: भू-माफियाओं की करतूतों पर चला बाबा का बुलडोजर, 260 करोड़ की जमीन कराई कब्जा मुक्त

सोसायटी में बिजली गायब होने के बाद डीजी बैकअप भी चालू नहीं हुआ। लोगों ने सोसायटी प्रबंधन और एओए को कॉल किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। सोसायटी के लोगों ने बताया कि एओए अध्यक्ष सोसायटी में नहीं रहता। ऐसे में उनकी परेशानियों को कभी भी दूर करने का प्रयास नहीं किया जाता। आए दिन लिफ्ट अटकती रहती है, पानी की किल्लत होती रहती है, लेकिन एओए कुछ भी सुनने को तैयार नहीं।
लोगों ने कोर्ट रिसीवर से एओए की शिकायत कर उनकी समस्या को दूर करने का आग्रह किया। साथ ही, कार्रवाई नहीं होने पर कोर्ट रिसीवर के आॅफिस पर विरोध प्रदर्शन की चेतावनी भी दी। विरोध प्रदर्शन की सूचना पर पहुंची बिसरख थाने की पुलिस ने कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को समझा-बूझाकर वापस भेजा। इस मामले को लेकर एक शिकायत पत्र पुलिस को भी दिया गया है। भीषण गर्मी में सोसायटी के लोग पानी और बिजली के बिना रहने को मजबूर हैं।

यहां से शेयर करें