गोली लगी लाश मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस सबूत के आधार पर किसको ढूढ रही

UP News:

Dead Body Found in Noida । सेक्टर-62 की ग्रीन बेल्ट में पुलिस को मंगलवार रात युवक का शव मिला। उसके सिर में गोली लगी थी। पुलिस को वहां से एक तमंचा और चार कारतूस भी मिले। पुलिस इसे आत्महत्या मान कर चल रही है, जबकि आसपास के लोग इसे हत्या का मामला बता रहे हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

SHO ने बताया
सेक्टर-58 थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि खोड़ा थाने के निकट सेक्टर-62 स्थित ग्रीन बेल्ट में करीब 40 वर्षीय युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। मौके पर जाकर जांच की तो पता चला कि युवक के सिर में गोली लगी मिली। इसके चलते ठीक से चेहरा पहचान में भी नहीं आ रहा था। वहां एक तमंचा और चार कारतूस पड़े मिले। इसके कारण आशंका जताई जा रही है कि युवक ने खुद कनपटी पर तमंचा रखकर गोली मार ली। गोली नजदीक से लगने के चलते सिर छत-विक्षत हो गया। पुलिस को प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है। शव के पास से शिनाख्त संबंधी कोई दस्तावेज भी नहीं मिला। हालांकि, युवक के दाहिने हाथ पर ओम गुदा है। उसने नीले रंग के जूते और नीले रंग का ट्रैक सूट पहन रखा है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात में पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पहचान के लिए आसपास के थानों की पुलिस से संपर्क साधा है।

 

यह भी पढ़े : उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने नगर पालिका अध्यक्ष को दिया ज्ञापन

यहां से शेयर करें