meerut news मवाना थाना क्षेत्र के अमरगढ़ गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब एक नाई की दुकान पर बैठे दो युवकों पर अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने से दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।
घटना ऐंची गांव निवासी 23 वर्षीय रितिक और 26 वर्षीय कुलदीप के साथ हुई, जो अमरगढ़ गांव स्थित एक नाई की दुकान पर कटिंग कराने आए थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों युवक जैसे ही दुकान में बैठे, तभी दो बाइकों पर सवार 8 से 10 बदमाश वहां पहुंचे और अचानक फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने से रितिक के पैर और कुलदीप की कमर में गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। घायल अवस्था में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। घायल कुलदीप ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह और रितिक बाल कटवा रहे थे तभी अचानक विनीत, ऋषि, रोहित, विनय और अन्य अज्ञात युवक वहां पहुंचे और गोली चला दी। कुछ हमलावरों को वह पहचानते हैं जबकि कुछ की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
meerut news

