बच्चों और गर्भवती के टीकाकरण में नहीं होनी चाहिए चूक
1 min read

बच्चों और गर्भवती के टीकाकरण में नहीं होनी चाहिए चूक

Ghaziabad news : कई जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए बच्चों का नियमित टीकाकरण बहुत जरूरी है। टीकाकरण पूरी तरह सुरक्षित है, किसी तरह के भ्रम में पड़ें, बच्चों का नियमित टीकाकरण अवश्य कराएं। मिशन इंद्रधनुष -5.0 उन बच्चों और गर्भवती के लिए विशेष टीकाकरण अभियान है, जिनका नियमित टीकाकरण किसी वजह से पूरा नहीं हो पाया है। सोमवार से शुरू हुआ मिशन इंद्रधनुष -5.0 14 अक्टूबर तक चलेगा। स्वास्थ्य विभाग का प्रयास है कि अधिक से अधिक बच्चों और गर्भवती को प्रतिरक्षित किया जाए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. भवतोष शंखधर ने कैलाभट्टा में चमन कालोनी में टीकाकरण सत्र पर तीसरे चरण का शुभारंभ करते हुए यह बातें कहीं।
सीएमओ डा. भवतोष शंखधर ने कहा सभी बच्चों का संपूर्ण टीकाकरण कराएं, इसमें चूक नहीं होनी चाहिए। किसी कारणवश टीकाकरण से वंचित रह गए बच्चों और गर्भवती को प्रतिरक्षित करने के लिए विशेष अभियान में घर के नजदीक सत्र आयोजित कर टीकाकरण किया जा रहा है। 14 अक्टूबर तक इस विशेष अभियान का लाभ उठाएं।

Ghaziabad news :

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. नीरज अग्रवाल ने बताया विशेष टीकाकरण अभियान मिशन इंद्र धनुष-5.0 में टीकाकरण से छूटे हुए शून्य से पांच साल तक के बच्चों व गर्भवती का टीकाकरण किया जा रहा है। पहले चरण में सात से 12 अगस्त तक और दूसरे चरण में 11 से 16 सितम्बर तक लक्ष्य के सापेक्ष 97 प्रतिशत कवरेज हुई थी।
डॉ. नीरज अग्रवाल ने बताया बच्चे के जन्म के समय- पहली बार, डेढ़ महीने पर-दूसरी बार, ढाई महीने पर-तीसरी बार, साढ़े तीन महीने पर- चौथी बार, नौ से 12 माह पर- पांचवीं बार, 16 से 24 महीने पर छठवीं बार और पांच साल पर सातवीं बार टीकाकरण होना जरूरी है। बच्चों को बीमारियों से बचाना है, उनका जीवन खुशहाल बनाना है तो टीकाकरण समय से जरूर कराएं।
इस मौके पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. नीरज अग्रवाल, विश्व स्वास्थ्य संगठन से डॉ. अभिषेक कुलश्रेष्ठ, एमओ डॉ. शबा प्रवीन और डॉ. शारिक, यूनिसेफ से डीएमसी मोहम्मद शादाब और यूएनडीपी से अल्लाहबख्श मौजूद रहे।

Ghaziabad news :

यहां से शेयर करें