कर्नल सोफिया कुरैशी पर बयान देने वाले मंत्री के खिलाफ़ देशभर में उबाल, नोएडा में भी प्रदर्शन

मध्य प्रदेश सरकार ने कैबिनेट मंत्री विजय शाह के अशोभनीय बयान को लेकर देश भर में निंदा की जा रही है। उन्होंने कर्नल सोफिया कुरैशी पर बयान दिया था। जिसे स्वतः संज्ञान में लेते हुए मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने एफआइआर कराने के आदेश दिए। सुप्रीम कोर्ट ने भी फटकार लगाई। मंत्री के खिलाफ़ देश भर में उबाल है।
नोएडा में कांग्रेस का प्रदर्शन
महानगर कांग्रेस कमेटी नोएडा द्वारा देश की जांबाज अफसर कर्नल सोफिया कुरेशी के विरुद्ध भाजपाई मंत्री द्वारा अशोभनीय टिप्पणी एवं अमर्यादित भाषा के खिलाफ सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय सैक्टर 19 पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। महानगर अध्यक्ष मुकेश यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश भाजपा सरकार के कैबिनेट मंत्री विजय शाह द्वारा हमारे देश की बेटी एवं भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी जी के बारे में अभद्र, अमर्यादित एवं अशोभनीय टिप्पणी की गई है। संवैधानिक पद पर आसीन विजय शाह द्वारा देश की बेटी का यह अपमान देश, नारीशक्ति और सेना का अपमान है। हम मोदी की भाजपा सरकार से मांग करते हैं कि ऐसे लोगों को तत्काल प्रभाव से मंत्री पद से हटाया जाए। प्रदेश सचिव पुरूषोतम नागर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपाई मंत्री का बयान पूरी भाजपा की मानसिकता को दर्शाता है, भाजपाई एक सैनिक में भी राष्ट्र धर्म को नहीं बल्कि धर्म को देखते हैं।
प्रदर्शन में ये नेता रहे मौजूद

प्रदर्शन में शामिल पदाधिकारियों में स्टेट कॉर्डिनेटर सोशल मीडिया पवन शर्मा, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव लियाकत चैधरी, पीसीसी फिरे सिंह नागर, पीसीसी यतेंद्र शर्मा ,संजय तनेजा, राजकुमार त्यागी, रामकुमार शर्मा, कैप्टन पी एस रावत, विक्रम चैधरी, मधुराज, वीरों देवी, सतीश, शिवम,आकाश, हिमांशु,लोकेश, प्रवीण, नरेन्द्र,राम नरेश, विकाश,राहुल, अभिषेक एवं अरुण प्रधान सहित दर्जनों अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें: डिजिटल अरेस्ट करके करते थे ठगी, किराये के खातों में ट्रांसफर करते थे करोड़ों

यहां से शेयर करें