मंत्रियों में लगी होड़, कौन कितनी करेगा पीएम मोदी की तारीफ लेकिन पड़ रहा उल्टा दांव!

Deputy Chief Minister Jagdish Devda Speech : मध्य प्रदेश में ऐसा लगने लगा है कि पीएम मोदी की तारीफ के लिए एक प्रतियोगिता शुरू हो गई है। ये मंत्री तारीफ करते करते खुद ही फंस जा रहा है। इस बार उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के एक बयान पर बवाल हो रहा है। ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बात करते हुए एक कार्यक्रम में जगदीश देवड़ा ने यह बयान दिया है। जिसमें देश को और पूरी सैना के लिए चैकाने वाले शब्द बोलें है। दरअसल, जगदीश देवड़ा जबलपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में अपनी बात रख रहे थे।
आखिर क्या बोले डिप्टी सीएम
इस दौरान डिप्टी सीएम पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर बात की और कहा, “हमारे मन में बहुत क्रोध था, जो पर्यटक वहां गए थे३उन्हें चुन-चुन कर धर्म पूछ करके महिलाओं को एक तरफ खड़ा करके लोगों को गोली मार दी गई। माताओं के सिंदूर को मिटाने का काम जिन आतंकवादियों ने किया३आतंकवादियों को जिन्होंने पाला उनको जब तक नेस्तनाबूनद नहीं कर देंगे तब तक चैन की सांस नहीं लेंगे३और यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी को धन्यवाद देना चाहेंगे, पूरा देश और देश की सेना, सैनिक उनके चरणों में नतमस्तक हैं, उनके चरणों में पूरा देश नतमस्तक है, उन्होंने जो जवाब दिया है, इसकी जितनी सराहना की जाए जितना कहा जाए, एक बार उनके लिए जोरदार ताली बजाई जाए।
कांग्रेस का आया रिएक्शन
इस बायान के बाद कांग्रेस ने कहा है कि जगदीश देवड़ा का यह बयान बेहद ही घटिया और शर्मनाक है। पार्टी ने एक्स पर लिखा है कि, “यह सेना के शौर्य और पराक्रम का अपमान है। जब पूरा देश आज सेना के सामने नतमस्तक है, उस वक्त हमारी जांबाज सेना के लिए बीजेपी के नेता अपनी घटिया सोच जाहिर कर रहे हैं। बीजेपी और जगदीश देवड़ा को माफी मांगनी चाहिए और इन्हें पद से बर्खास्त करना चाहिए।

 

यह भी पढ़ें: कर्नल सोफिया कुरैशी पर बयान देने वाले मंत्री के खिलाफ़ देशभर में उबाल, नोएडा में भी प्रदर्शन

यहां से शेयर करें