कोचिंग सेंटरों के लिए नियम कुछ नहीं केवल फीस ही सब कुछ, छात्र बोलें राजनीति नही सुरक्षा चाहते है
1 min read

कोचिंग सेंटरों के लिए नियम कुछ नहीं केवल फीस ही सब कुछ, छात्र बोलें राजनीति नही सुरक्षा चाहते है

Delhi Coaching Centre: यूपीएससी यानी लोक संघ सेवा आयोग के साथ साथ विभिन्न राज्यों की परीक्षा देने वाले छात्र भविष्य की तलाश में देश के कौने कौने से दिल्ली आते हैं। दिल्ली में भी यूपीएससी कोचिंग के दो ही केंद्र राजेंद्र नगर और मुखर्जी नगर। इन्हीं इलाकों में बड़े बड़े कोचिंग सेंटर है। मगर खास बात ये है की कोचिंग सेंटरों के लिए कोई नियम नहीं बल्कि फीस ही सब कुछ मायने रखती है। कई हादसे हो चुकें हैं मगर कहीं भी सजगता और गंभीरता नजर नहीं आती। ओल्ड राजेंद्र नगर में बारिश हुई और बेसमेंट में पानी भर जो छात्र अंदर थे, किसी तरह बाहर निकले लेकिन तीन छात्रों की पानी में डूबने से मौत हो गई। यहाँ छात्र एमसीडी के साथ साथ कोचिंग सेंटरों के मालिक पर गंभीर आरोप लगा रहे। उनका कहना है कि यदि बिल्डिंग बायलॉज के हिसाब से यहाँ इमारतें बनी और नियमानुसार ही फायर और फ्लड एग्जिट हो तो ऐसी हादसों से बचा जा सकता है, लेकिन हादसा हुआ तो कोचिंग सेंटर मालिक ने सुध तक ना ली।

यह भी पढ़ें: Delhi Coaching Centre: कोचिंग के बेसमेंट में पानी भरने से 3 स्टूडेंट्स की मौत, छात्रों का फूटा गुस्‍सा

Delhi Coaching Centre

छात्रों में इस बात को लेकर बेहद गुस्सा है कि तीन तीन छात्रों ने लापरवाही के चलते दम तोड़ दिया। मगर ना तो एमसीडी और ना ही कोचिंग सेंटर के मालिको को कोई फर्क पड़ा। कुछ नेता जरूर पहुंचे और कार्रवाई कराने की बात कही। छात्रों का कहना है वे राजनीति नही बल्कि अपनी सुरक्षा चाहते है। आपको बता दें की मुखर्जी नगर में एक कोचिंग सेंटर में आग लगी चौथी मंजिल से छात्रों ने रस्सी और तारों पर लटक नीचे उतरे तथा कुछ ने ऊपर से छलांग लगा अपनी जान बचाई। कुछ भी हो कोचिंग सेंटरों में सुरक्षा मानको को लेकर सवाल उठे थे। दिल्ली से सटे नोएडा में भी फायर विभाग ने कोचिंग सेंटरों में जाकर आग बुझाने के उपकरण इनकी जांच पड़ताल की थी। मगर अचानक किसी भी कोचिंग सेंटर को देख लीजिए, कहीं भी नियमों का पालन नहीं मिलेगा।

यहां से शेयर करें