उत्तर प्रदेश में कुछ ऐसे जिले है जहां खुसा घोषित कर दिया गया है। लेकिन 13 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का आज अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। पूर्वी यूपी के कई जिलों में बारिश के आसार बने हुए हैं। हालांकि अलनीनो के असर से अब मानसून कमजोर होने लगा है। शहरों के ऊपर बादल तो खूब उमड़ रहे हैं, मगर बिना बरसे ही आगे बढ़ जा रहे हैं।
ये है वो जिले
मौसम विभाग के मुताबिक लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, महाराजगंज, संतकबीरनगर, बस्ती, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और सीतापुर में बारिश के साथ गरज-चमक होने का अलर्ट जारी किया गया है।
सीएसए यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डा. एसएन सुनील पांडेय के मुताबिक हवाएं बादलों को अपने उड़ा ले जा रही हैं। प्रशांत महासागर में बनने वाले अलनीनो ने भी इनका रास्ता बदल दिया है। कई दिनों से आसमान में डेरा डाले बादलों ने अब हिमालय की तराई का रुख कर लिया है। अगले 10 दिनों तक अब कानपुर, लखनऊ व इससे सटे इलाकों में बारिश के आसार कम हैं।
यह भी पढ़े: Noida:सेक्टर 14ए में रहने का मोह, सरकारी मकान खाली नही करते ये आईएएस-आईपीएस अफसर
सबसे ज्यादा गोरखपुर में हुई बारिशे
एक दिन में यूपी में 7.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई। इनमें बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बस्ती, देवरिया, गोरखपुर, गोंडा, कोशांबी, खीरी, महराजगंज, मऊ, संतकबीरनगर, श्रावस्ती, सीतापुर, सिद्धार्थनगर, बिजनौर, बरेली, मुरादाबाद जिले शामिल हैं। सबसे ज्यादा गोरखपुर 119.4 मिमी बारिश हुई। वही लखनउ में हल्की बारिश होगी।
कानपुर में चेतावनी के बाद भी कम बारिश
मौसम विभाग पिछले कई दिनों से कानपुर व प्रदेश के अन्य जिलों में भी हल्की व मध्यम वर्षों की चेतावनी जारी कर रहा है। इसके बावजूद हल्की बूंदाबांदी व छिटपुट बौछार ही अब तक हुई है। कानपुर में अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री , जबकि न्यूनतम 29 डिग्री रहा। उधर, अलनीनो के असर से कई क्षेत्रों में मानसून कमजोर हो गया है। लेकिन पूर्वी और पश्चिमी यूपी के जिलों में अधिक बारिश से यूपी में बारिश का रिकॉर्ड मेंटेन हो रहा है। यूपी में बीते 1 सप्ताह की बात करें तो औसत से ज्यादा बारिश रोजाना दर्ज की जा रही है। 3 अगस्त से 9 अगस्त के बीच यूपी में 27 प्रतिशत ज्यादा बारिश दर्ज की गई। औसत 50.40 से 64 मिमी. ज्यादा बारिश पूरे यूपी में हुई।