फिर मिला मंहगाई का एक तौफा, टैक्सी-ऑटो के किराये में इजाफा

Fare Hike In Delhi: पहले से ही मंहगाई झेल रही जनता को दीवाली के तुरंत बाद एक ओर तौफा मिला है। लगातार पेट्रोल डीजल और सीएनजी कीमतों में बढोतरी ने किराया बढाने पर मजबूर किया है। दिल्ली सरकार को ऑटो रिक्शा और टैक्सी चालको के लिए सोचने को मजबूर होना पड़ा। सरकार ने ऑटो रिक्शा और टैक्सी के किराये में बढ़ोतरी करने का आदेश जारी किए है। सरकार की ओर से न्यूनतम किराये में पांच रुपये की बढ़ोतरी की है। इस के बाद ऑटो और टैक्सी में सफर करने वाले यात्रियों को जेब ओर ढीली करनी होगी। नई दर लागू होने के बाद अब एसी टैक्सी के लिए चार रुपये और नॉन एसी के लिए तीन रुपये अधिक किराया चुकाना पड़ेगा। वहीं अब ऑटो का मीटर डाउन 25 की जगह 30 रुपये से स्टार्ट होगा। इसके बाद प्रति एक किलोमीटर के लिए पहले जहां साढे नौ रुपये चुकाने पड़ते थे वहीं अब 11 रुपये देने होंगे। हालांकि सरकार ने रात के चार्ज और वेटिंग चार्ज में बदलाव नहीं किया है।
टैक्सी का मीटर जहां पहले एक किलोमीटर के लिए 25 रुपये से डाउन होता था वहीं नई दरें लागू होने के बाद ये 40 रुपये से शुरू होगा। नॉन एसी टैक्सी का किराया 14 रुपये प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर 17 रुपये कर दिया गया है। ऐसे ही एसी टैक्सी का किराया 16 से बढ़ाकर 20 रुपये प्रति किलोमीटर कर दिया गया है। नाइट चार्ज में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इंतजार करने पर प्रति मिनट एक रुपये बढ़ाने का ऐलान हुआ है।
ऐसे समझना होगा किराया
दरसल पहले ऑटो का मीटर 25 से डाउन होता था और 1 किलोमीटर चलता था जबकि अब यह 30 से डाउन होगा। इसके अलावा प्रति किलोमीटर जहां पहले 9.5 रुपये चुकाने पड़ते थे वहीं अब 11 रुपये चुकाने होंगे। ऐसे में यदि कोई 10 किलोमीटर का सफर करता है तो यात्री को 123.50 पैसे चुकाने होंगे।
नॉन एसी टैक्सी में सफर करने पर पहले प्रति किलोमीटर 14 रुपये चुकाने पड़ते थे लेकिन अब 17 रुपये चुकाने होंगे। ऐसे में यदि कोई 10 किलोमीटर का सफर करता है तो यात्री को 193 रुपये देने होंगे।

यहां से शेयर करें