New Delhi News: मध्य जिले के नबी करीम इलाके में शनिवार देर रात प्रेम प्रसंग के विवाद ने खूनी रूप ले लिया। इस दौरान एक महिला और उसके कथित प्रेमी की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई, जबकि महिला का पति गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों की पहचान नबी करीम निवासी आशू उर्फ शैलेंद्र (34) और प्रताप नगर निवासी शालिनी (22) के रूप में हुई है। घायल शालिनी का पति आकाश (23) फिलहाल अस्पताल में भर्ती है।
जानकारी के अनुसार, शनिवार रात करीब 10:15 बजे आकाश अपनी पत्नी शालिनी के साथ शालिनी की मां शीला से मिलने कुतुब रोड, नबी करीम पहुंचा था। इसी दौरान वहां आशू पहुंचा और आकाश पर चाकू से हमला करने की कोशिश की। आकाश बचने में सफल रहा, लेकिन आशू ने ई-रिक्शा में बैठी शालिनी पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। पत्नी को बचाने पहुंचे आकाश पर भी उसने हमला कर दिया। पुलिस के मुताबिक, झगड़े के दौरान आकाश ने किसी तरह आशू से चाकू छीनकर पलटवार किया।
घायल अवस्था में तीनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने शालिनी और आशू को मृत घोषित कर दिया। शालिनी गर्भवती थी और गर्भस्थ बच्चे की भी मौत हो गई। जांच में सामने आया है कि शालिनी पहले आशू के साथ लिव-इन में रहती थी और हाल ही में पति के पास लौट आई थी, जिससे आशू नाराज था। पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

