बार बार ताने और जलील करती थी बीवी, इसलिए कर दिया खात्मा, ऐसे की हत्या

Noida Me Wife ka Murder Case: नोएडा के सेक्टर 15 में पत्नी की हत्या करने वाले व्यक्ति ने चैकाने वाला खुलासा किया हैं। आखिर उसने पत्नी को मौत के घाट क्यो उतारा इस सवाल का जवाब पुलिस ने तलाशने को आरोपी से पूछताछ की।
पुलिस ने बताया कि नूरउल्ला हैदर पुत्र स्व0 गुलाम हैदर को घटना उपरान्त पूछताछ के लिए थाना लाया गया। जिससे पूछताछ कर बाद साक्ष्य संकलन नियमानुसार पुलिस हिरासत मे लिया गया। दिनांक 04.04.2025 को वादी की तहरीर के आधार पर एफआईआर 127/2025 धारा 103/61(1)बीएनएस बनाम 1. नूरउल्ला हैदर पुत्र स्व0 गुलाम हैदर आदि के खिलाफ की गई।
पूछताछ में आया सामने
पूछताछ के दौरान आरोपी नूरउल्ला हैदर ने बताया कि मै पिछले दस साल से बेरोजगार हूँ और मेरी पत्नी एनएमसी कम्पनी में प्रोजेक्ट मेनेजर थी। इसी बात को लेकर मेरी पत्नी मुझसे दुर्व्यवहार करती थी जिससे आपसी पारिवारीक विवाद चल रहा था। रोज रोज ताने भी देती थी। दिनांक 04.04.2025 को मेरी पत्नी फिर से मुझसे लडाई करने लगी तब मैने सोचा की रोज रोज की लडाई से अच्छा है कि इसे मार दू। मैने अपनी सोती हुयी पत्नी के पास जाकर उसकी गर्दन चाकू से काट दी। जिससे खून निकलने लगा फिर कमरे मे ही रखी हथोडी से उसके सिर व चेहरे पर वार किया जिससे मेरी पत्नी की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी। इसके बाद मैं खुद ही थाने पहुंच गया।

 

Greater Noida: जमीन बेचने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले पिता पुत्र पुलिस गिरफ्त में, जानिए कैसे किया फर्जीवाड़ा

यहां से शेयर करें